Puppy Bus in Alaska : अगर आपने डॉग पाले हैं, तो आप उन्हें हर सुबह और शाम वॉक पर जरूर लेकर जाते होंगे। इंफैक्ट हर सुबह आपका डॉग वॉक के लिए आपको खुद ही उठाता होगा। इंटरनेट पर एक ऐसा ही डॉग्स को वॉक कराने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि, ये सभी पेट डॉग्स बाकायदा, बस (Puppy Bus) में अपनी-अपनी सीट्स पर बैठकर वॉक के लिए जाते हैं। हर स्टॉपेज पर बस रुकती है। डॉग्स को बैठाती है, और निकल पड़ती है।
डॉग वॉकर कपल ली और मो थॉम्पसन ने टिकटॉक पर अपने डॉग वॉकिंग सेशन की एक झलक शेयर की और कहने की जरूरत नहीं है, यह अब एक वायरल हो गई है। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्हें अलास्का (Alaska) के स्केगवे (Skagway) में कई स्टॉपेज से पालतू डॉग्स को बस (Puppy Bus in Alaska) में बैठाते हुए देखा जा सकता है।
कमाल की बात तो ये है कि कुत्ते बड़े आराम से खुद ही जाकर अपनी सीट्स पर बैठ भी जा रहे हैं। फिर केयर टेकर उन्हें सेफ्टी बेल्ट भी पहना रही है। लोगों को ये क्यूट सा वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो क्लिप को Reuters ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर किया है। ली और मो डॉग वॉकिंग व्यवसाय (Puppy Bus in Alaska) चलाते हैं। उनका ये बिजनस आइडिया काम कर गया और उनका बिजनस सक्सेस भी हो गया।
Puppy Bus in Alaska Viral Video –
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.