Twitter Blue Tick : अगर आपके अकाउंट पर ट्विटर का Blue Tick है तो एक छोटी सी गलती करने पर आपका ब्लू टिक गायब हो सकता है। मतलब कि अगर आपके पास ब्लू टिक है और आपने अपने ट्विटर अकाउंट की DP चेंज कर दी तो भी आपका ब्लूटिक (Twitter Blue Tick) चला जाएगा। जी हां, सही पढ़ा, इलॉन मस्क (Elon Musk) के टेकओवर के बाद से ही Twitter में काफी कुछ बदल गया है। क्या आप जानते हैं, इन सभी बदलाव के बारे में।
iOS users के लिए होगा और भी महंगा
12 दिसंबर को Twitter Blue Tick लॉन्च हुआ है, और इसमें कुछ अच्छे और कुछ बुरे भी बदलाव हुए हैं। दुख की बात ये है कि Apple iOS users के लिए और भी महंगा होने वाला है। Web पर ये सर्विस 8 डॉलर per month होगी, जबकि एप्पल iOS पर signup करने पर आपको 11 डॉलर per month देना होगा।
Blue Tick के लिए ये सभी चीजें हैं जरुरी
इसके अलावा सबसे जरूरी बात ये है कि अब Blue Tick मिलने और उसे मेंटेन किये रखना और भी कठिन हो गया है। ब्लू टिक मिलने के लिए अब – आपको Twitter पर 30 Days तक रेगुलर Active रहना होगा। आपका अकाउंट 90 दिन यानी 3 महीने पुराना होना चाहिये। आपका Twitter Account आपके फोन नंबर से वेरिफाइड होना चाहिये। इसके अलावा ट्विटर आपके प्रोफाइल को भी चेक करेगी कि आप किस तरह के कंटेंट अपने अकाउंट पर डाल रहे हैं।
इन सारे गाइडलाइन्स को पूरा करने के बाद ही आपको Blue Tick मिल सकेगा। इसमें से अगर एक भी गाइडलाइन पूरी नहीं होती तो पैसे देने के बाद भी आपको Blue Tick नहीं मिलेगा। इसके अलावा ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए भी आपको कई गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा, वरना आपका ब्लूटिक (Twitter Blue Tick) छिन भी सकता है।
क्या करने पर आपका Blue Tick हो जाएगा गायब –
Twitter पर अगर आप अपनी DP बदलते हैं तो आपका ब्लू टिक हट सकता है।
यूजर नेम बदलने पर भी आपका ब्लू टिक गायब हो सकता है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.