Sonu Sood Viral Train Video : एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके कई वीडियोज़ भी काफी वायरल होते हैं, पर इस बार सोनू सूद के एक वीडियो ने कॉन्ट्रोवर्सी बना दी है। और उनके फैन्स उन्हें एडवाइस देने लग गए हैं। इतना ही नहीं रेलवे अधिकारियों ने और जीआरपी ने भी सोनू को सावधान रहने की अपील कर दी। अब आप सोच रहे होंगे सोनू ने ऐसा क्या कर दिया। एक वीडियो ही तो डाला है, ट्रेन के सफर का (Sonu Sood Viral Train Video) आनंद लेते हुए।
सोनू सूद ने हाल ही में 13 दिसंबरो को एक ऐसा Video शेयर किया है, (Sonu Sood Viral Train Video) जिस पर काफी विवाद हो रहा है। वीडियो में सोनू सूद चलती ट्रेन के गेट पर बैठे हैं, और दरवाजे से बाहर झांक रहे हैं। बैकग्राउंड में ‘मुसाफिर हूं यारों’ गाना बज रहा है।
Video Viral हो गई और लोगों ने तरह-तरह के रीएक्शन्स देने शुरु किये। उनके फैन्स ने उन्हें ऐसा न करने की सलाही दी। लोगों ने ये भी कहा कि आप एक स्टार है इसलिए लोग आपको फॉलो करते हैं। आप के फैन्स भी ऐसा करेंगे जो खतरे से खाली नहीं है।
रेलवे के कई अधिकारियों ने भी सोनू सूद के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें समझाया। GRP Mumbai ने सोनू सूद के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा कि – Sonu Sood ट्रेन में फुटबोर्ड पर सफर करना Entertainment का जरिया हो सकता है, पर रीयल लाइफ में नहीं। सभी सेफ्टी गाइडलाइन्स को फॉलो करें और सब के लिए Happy New Year सुनिश्चित करें।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.