Screen Unwanted Call : रोबोकॉल और ऑटोमेटेड वॉइस कॉल जैसे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन से कनेक्ट होना आसान हो गया है। फोन में इन-बिल्ट टूल्स काम के बीच फोन को एक्सेस करना आसान बनाते हैं।
क्विक कॉन्टेक्ट बिजनेस
किसी काम के सिलसिले में उस कंपनी में कॉल करनी है, लेकिन नंबर कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है तो एप्पल के सिरी, गूगल असिस्टेंट या सैमसंग के बिक्सबी के जरिये नंबर ऑनलाइन खोज सकते हैं। स्क्रीन पर रिलेटेड, कंपनी (अन्य कंपनियां भी) का नंबर नजर आएगा। कॉल करने के लिए फोन आइकन, नंबर पर क्लिक करें या वर्चुअल असिस्टेंट को ऐसा करने का आदेश दें।
स्क्रीन अनवांटेड कॉल
Screen Unwanted Call
उन फोन कॉल्स पर अपना समय खराब न करें, जिनका जवाब नहीं देना चाहते। आईफोन यूजर्स फोन की ‘सेटिंग’ खोलें, फोन चुनें और ‘साइलेंट अननोन कॉलर’ फीचर को चालू करें। जो नंबर कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं हैं, उनकी कॉल म्यूट कर दी जाएगी और सीधे वॉइस मेल पर भेज दी जाएंगी। एंड्रॉइड यूजर्स के पास अपने खुद के कॉल-मैनेजमेंट टूल्स हैं, लेकिन वे मॉडल और सॉफ्टवेयर वर्जन के अनुसार अलग होते हैं। आपके स्मार्टफोन में क्या एवेलेबल है, यह देखने के लिए फोन एप खोलें। ऊपर राइट कोने में ‘मेनू’ पर क्लिक कर ‘सेटिंग्स’ ऑप्शन (Screen Unwanted Call) चुनें।
हैंड ऑफ द होल्ड क्यू
Hand Of The Hold Cue
एप और वेबसाइट्स के जरिये कई कस्टमर सर्विस से मैसेज या मेल पर काम हो जाता है, लेकिन कभी-कभी फोन पर बात करने की भी जरूरत होती है। कई कंपनियां ऑटोमैटिक कॉलबैक सेवा का इस्तेमाल करती हैं, ताकि आपको होल्ड पर न रहना पड़े। इसके बावजूद ज्यादातर मामलों में हमें होल्ड पर रहना पड़ता है। लेकिन अब गूगल असिस्टेंट इसमें आपकी मदद करेगा। ‘होल्ड फॉर मी’ फीचर गूगल के पिक्सल फोन पर एवेलबल है।
इसके लिए गूगल फोन एप की सेटिंग में ‘होल्ड फॉर मी’ फीचर को इनेबल करें। जब आपकी कॉल को होल्ड पर डाल दिया जाएगा तो स्क्रीन पर ‘होल्ड फॉर मी’ विकल्प पर क्लिक करें। जब कोई प्रतिनिधि लाइन पर आएगा तो गूगल असिस्टेंट आपको अलर्ट कर देगा। डॉट मिस कॉल अगर आप अपने रिंगर को साइलेंट रखना चाहते हैं, लेकिन किसी जरूरी कॉल को मिस नहीं करना चाहते तो अलर्ट करने के लिए आप विजुअल या वाइब्रेशन नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करें। iOS 17 में एक्सेसिबिलिटी के लिए सेटिंग्स एप पर जाएं और फिर अलर्ट के लिए ऑडियो और विजुअल से एलईडी फ्लैश ऑप्शन पर जाएं।
एंड्रॉइड 14 में सेटिंग पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पर जाएं और कैमरा और स्क्रीन फ्लैश अलर्ट विकल्प के लिए फ्लैश नोटिफिकेशन का सेलेक्ट करें। जब आपके पास कॉल आएगी तो रोशनी या कलर की एक झलक दिखाई देगी। आप इसके बजाय वाइब्रेशन ऑप्शन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आईफोन पर ऑडियो एंड हैप्टिक्स सेटिंग्स में कस्टम वाइब्रेशन सेट कर सकते हैं। एंड्रॉइड फोन में अपने स्वयं के वाइब्रेशन ऑप्शन एवेलेबल होते हैं।
ALSO READ – Healthy Kidney : सेहतमंद किडनी के लिए खाएं ये 7 चीजें, कभी नहीं होगी कोई दिक्कत
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts