IPL 2023 Grand Opening : IPL 2023 की धमाकेदार शुरुआत शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हो गई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेट और ग्लैमर देख फैन्स खुद को झूमने से रोक नहीं पाएं। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच से पहले सिंगर अरिजीत सिंह के सॉन्ग्स से लेकर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना के डांस परफॉमेंस तक, फैन्स के लिए एक यादगार शाम रही।
IPL की ये ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Grand Opening) कोविड-19 पेंडेमिक के बाद दो साल में पहली बार हुई। सिंगर अरिजीत ने केसरिया, चन्ना मेरेया, कबीरा, अपना बना ले रे, लहरा दो, तुझे कितना चाहने लगे हम, झूम जो पठान, देवा देवा, घुंघरू जैसे हिट सॉन्ग्स जब गाना शुरु किया तो क्राउड भी उनके साथ सॉन्ग्स दोहराने लगी।
अरिजीत सिंह के बाद, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने स्टेज पर आग लगा दी। तमन्ना ने हिट गाने ‘टम-टम’ से अपनी एंट्री की और ‘पुष्पा’ फिल्म के चार्टबस्टर्स, तूने मारी एंट्रीयां और चोगड़ा पर भी परफॉर्म किया। रश्मिका मंदाना ने सामी-सामी और श्रीवल्ली पर डांस मूव्स से पहले भीड़ का अभिवादन किया। ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर भी जोरदार परफॉमेंस दी।
IPL 2023 Grand Opening में शानदार परफॉमेंस के बाद, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, BCCI सचिव जय शाह, IPL अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल, CSK कप्तान एमएस धोनी और GT कप्तान हार्दिक पांड्या स्टेज पर अरिजीत, तमन्ना और रश्मिका के साथ शामिल हुए। इससे पहले कि चैंपियन टीम गुजराद टाइटन्स के कैप्टन हार्दिक पांड्या IPL ट्रॉफी लेकर आए।
गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने टॉस जीकर बॉलिंग करने के फैसला लिया..
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.