Gambhir-Sreesanth Fight : लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच मैदान पर हुए बंपर बवाल के एक दिन बाद, भारत के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत ने तीखी नोकझोंक का खुलासा करते हुए गौतम गंभीर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। श्रीसंत ने बुधवार को एक इमोश्नल वीडियो में कहा कि गंभीर ‘बहुत असभ्य’ थे। श्रीसंत ने ये भी दावा किया है कि गौतम गंभीर उन्हें लगातार (Gambhir-Sreesanth Fight) फिक्सर-फिक्सर बोल रहे थे।
श्रीसंत ने बताया गंभीर ने क्या कहा
Gambhir-Sreesanth Fight
श्रीसंत ने फील्ड पर विवाद (Gambhir-Sreesanth Fight) के बारे में ज्यादा जानकारी देने से तो इंकार कर दिया, लेकिन गंभीर पर वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे क्रिकेटर्स का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया। हालांकि, गुरुवार सुबह श्रीसंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव हुए और गंभीर पर ‘एफ’ शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। श्रीसंत ने कहा कि गंभीर ने 2013 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट फिक्सिंग कांड का जिक्र करते हुए उन्हें ‘फिक्सर’ कहा था।
श्रीसंत ने एक LIVE Video में कहा, ‘मैं अब स्थिति साफ करना चाहता हूं, मैं हर समाचार चैनल पर जाने के बजाय सीधे लाइव आकर आपको सब कुछ बताने जा रहा। कल, मैंने वह नहीं बताया जो उन्होंने मुझसे कहा था। मैं कई मशहूर हस्तियों की तरह बहुत अधिक पीआर खर्च नहीं करने जा रहा हूं।’
LIVE टीवी पर कहते रहे फिक्सर
श्रीसंत ने आगे कहा- “वह मुझे लाइव टेलीविज़न पर, सेंटर पिच पर बुलाते रहे… मैंने एक भी बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। मैं कहता रहा ‘आप क्या कह रहे हैं? आप क्या कह रहे हैं?” दरअसल, मैं सिर्फ हंसता रहा और वह मुझे ‘फिक्सर-फिक्सर’ कहता रहा। उन्होंने कहा ‘भाड़ में जाओ फिक्सर’। ये वो भाषा है जिसका इस्तेमाल उन्होंने लाइव टीवी पर किया था। जब अंपायरों ने उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश की तो उन्होंने इसी भाषा का इस्तेमाल किया। मैं आगे बढ़ गया, लेकिन वह वही बात दोहराता रहा।’
गौतम गंभीर ने क्या कहा
वहीं गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक सारकास्टिक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इशारा किया था कि वह श्रीसंत के दावों (Gambhir-Srishant Fight) पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गंभीर लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच में इंडिया कैपिटल्स का नेतृत्व कर रहे थे और उनका मुकाबला क्रिस गेल की गुजरात जाइंट्स से था, जिसके लिए श्रीसंत बुधवार को सूरत में खेल रहे थे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 12 रनों से हरा दिया था। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने 51 रनों की पारी खेली थी। गंभीर ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए थे इंडिया कैपिटल्स ने 7 विकेट और 20 ओवरों में 223 रन बनाए थे। वहीं गुजरात जायंट्स के लिए क्रिस गेल ने 84 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए गुजरात जाइंट्स 12 रनों से मैच हार गई।
Also Read – ठीक होने के लिए 7 करोड़ की ट्रेडमिल पर दौड़ रहे ऋषभ पंत ! पर इसमें ऐसा क्या खास है ?
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.