Assam police : आपको राह चलते मोटे या तोंद निकले पुलिसकर्मी तो दिख ही जाते होंगे। किसी-किसी का तो पेट इतना निकला होता है कि पुलिस कम हलवाई चाचा ज्यादा लगते हैं। पर असम में अब ऐसे अनफिट पुलिसकर्मियों को अल्टीमेटम मिल गया है। अल्टीमेटम वजन कम करने का, और डेडलाइन दी गई है नवंबर 2023 तक की। डेडलाइन तक वजन कम नहीं हुआ तो वॉलेंटरी रिटायरमेंट के लिए बोल दिया जाएगा। ये अल्टीमेटम असम (Assam police) के DGP जीपी सिंह ने दी है।
अब असम (Assam police) में पुलिसकर्मियों के BMI (Body Mass index) का रिकॉर्ड रखा जाएगा। Body Mass Index में किसी व्यक्ति की लंबाई के हिसाब से उसके वजन का अनुपात निकाला जाता है। इससे यह तय होता है कि कोई व्यक्ति अपनी हाईट के अनुसार फिट है या नहीं।
DGP जीपी सिंह ने अपने एक Tweet में बताया है कि ये डिसीजन असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के निर्देश पर लिया गया है। उन्होंने Tweet में लिखा-
माननीय सीएम ऑफिस के निर्देशानुसार Assam Police मुख्यालय ने IPS/APS अधिकारियों और सभी DEF/Bn/संगठनों सहित सभी असम पुलिस कर्मियों के बॉडी मास इंडेक्स (BMI) की पेशेवर रिकॉर्डिंग करने का निर्णय लिया है।
हम 15 अगस्त तक IPS और APS अधिकारियों सहित सभी असम पुलिस कर्मियों को तीन महीने का समय देने की योजना बना रहे हैं और फिर अगले 15 दिनों में BMI मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। वे सभी जो मोटे (BMI 30+) श्रेणी में हैं, उन्हें वजन कम करने के लिए (नवंबर के अंत तक) और तीन महीने का समय दिया जाएगा और उसके बाद VRS (Voluntary Retirement) विकल्प दिया जाएगा।
DGP ने ट्वीट में ये भी बताया है कि 16 अगस्त को BMI रिकॉर्ड करवाने वाले वे पहले व्यक्ति होंगे। इस प्रक्रिया में उन पुलिसकर्मियों (Assam police) को छूट मिलेगी जिन्हें हाइपोथायरायडिज्म जैसी कोई मेडिकल कंडीशन है। ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर असम पुलिस की इस पहल की काफी तारीफ हो रही है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.