बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा के ऑडिटोरियम में VLSI DESIGN पर 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 5 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है, जिसमें देश विदेश के विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा|। वर्कशॉप में सोनी कंपनी से आए रॉबिंसन कुमार ने छात्रों को VLSI डिजाइन के जरूरत के बारे में बताया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की वर्कशॉप के आयोजन से छात्रों को नई- नई प्रौद्योगिकी बारे में जानकारी होगी। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ हेमंत कुमार कठानिया के व्याख्यान से हुई।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अविनाश कुमार ने छात्रों की मौजूदगी पर खुशी जताई। इस मौके पर प्रो शुभेंदु अमित,प्रो मुकेश कुमार, डॅा राजेश बैढा, प्रो शशी रंजन, प्रो लकी कुमार और प्रो अमित कुमार मौजूद रहें।
VLSI डिजाइन क्या है –
VSLI डिज़ाइन का मतलब है “वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन”, इसका उपयोग लाखों मेटल ऑक्साइड सिलिकॉन (MOS) ट्रांजिस्टर को मिलाकर एक सिंगल चिप बनाने के लिए IC (इंटीग्रेटेड सर्किट) बनाने के लिए किया जाता है। VLSI 1970 के दशक में अस्तित्व में आया था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.