Daughter Killed Mother : 24 साल की लड़की ने अपनी विधवा मां की हत्या कर दी। अपनी मां के शव के छोटे छेटे टुकड़े प्लास्टिक के बैगों में बांधकर घर की अलमारी, वाटर ड्रम, फ्रीज और अलग अलग जहों पर करीब तीन महीने से छिपाकर रखा था। सोच कर ही, सहम उठे होंगे आप, पर ऐसा मुंबई में (Daughter Killed Mother) हुआ है। इस केस ने एक बार फिर दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर कसे की याद दिला दी। किस तरह लोग एक पल के गुस्से पर बिना काबू किये अपने आपा खो देते हैं, और हैवान बन जाते हैं।
रूह कंपा देने वाली घटना
मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस रूह कंपा देने वाली घटना का पता तब चला जब मंगलवार की रात कालीचौकी की पुलिस लापता 55 साल की वीणा प्रकाश जैन की तलाश में जुट गई। पुलिस ने उनके साथ रहने वाली उनकी बेटी रिम्पल पी जैन को अपनी मां की हत्या के आरोप (Daughter Killed Mother) में गिरफ्तार कर लिया।
मृतिका के भाई ने की पुलिस कम्प्लेन
अभी तक पुलिस को हत्या करने का मकसद नहीं पता चला है। दिवंगत विधवा के बड़े भाई सुरेश कुमार फूलचंद पोड़वाल ने मंगलवार देर रात अपनी बहन वीणा के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। यह कदम तब उठाया जब रिम्पल ने उनके बेटे (ममेरे भाई) को उनकी मां से मिलने से मना कर दिया और घर में आने नहीं दिया।
पुलिस को घर में आने से किया मना
पोड़वाल की शिकायत पर पुलिस लालबाघ स्थित इम्ब्राहिम कासम चाल की पहली मंजिल पर स्थित रिम्पल के घर की तलाशी लेनी पहुंची तो रिम्पल ने (Daughter Killed Mother) पुलिस को अंदर आने देने से इंकार कर दिया। पुलिस को गड़बड़ी का अहसास हुआ तो सख्ती बरतते हुए घर में घुस कर तलाशी शुरी की।
अलमारी, फ्रिज, वाटर ड्रम में रखे थे लाश के टुकड़े
तलाशी के दौरान, घर की अलमारी, फ्रीज, वाटर ड्रम में हाथ-पैर और अन्य जगहों पर पुलिस को वीणा का शव छोटे छोटे टुकड़ों में पॉलीथिन की बैगों में मिला। पुलिस के अनुसार, वृद्धा की हत्या 26 नवंबर 2022 की दोपहर की कई गई होगी। वीणा के भाई ने भी पुलिस को बताया कि उनकी आखिरी बार वीणा से बात 26 नवंबर को हुई थी, उसके बाद से रिम्पल कोई न कोई बहाना कर के उनकी बात वीणा से होने नहीं देती थी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.