5 Best Technologies : साल 2022 में 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मेटावर्स (Metaverse) जैसी तकीनीकें बड़े स्तर पर ट्रांसफॉर्मेटिव साबित हुई हैं। जेनरेटिव AI हो या ओपेन मेटावर्स इन सभी तकीनीकों ने हमें इंटेलिजेंसी के इस दुनिया में एक स्टेप आगे भेजा है। आइये जानते हैं इस साल हम ह्यूमन्स और हमारी लाइफ पर बड़ा इफेक्ट डालने वाली 5 प्रमुख और फेमस तकनीकों (5 Best Technologies) के बारे में।
ओपेन मेटावर्स (Open Metaverse)
इस तकनीक की मदद से आने वाले दिनों में लोगों को वर्चुअल शॉपिंग, वर्चुअल बैंकिंग जैसे बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकेंगे। देश में यूनियन बैंक ने मेटावर्स आधारत वर्चुअल लाउंज शुरु की है। अवतार जैसे फीचर आने से ऑनलाइन सुरक्षा की चिंता भी कम हो सकती है। फ्यूचर में और भी तरह के मेटावर्स और मिनी मेटावर्स दिखने की उम्मीद है।
जेनरेटिव AI (Generative AI)
ओपेन AI द्वारा साल की शुरुआत में डेल ई2 की घोषणा के बाद जुलाई में इसकी टेस्टिंग शुरु हो गई। डीप लर्निंग मॉडल पर बेज्ड यह इमेज जेनरेशन सर्विस है। बीते दिनों इसे एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के तौर पर आम लोगों के लिए शुरु कर दिया गया है। ऐसे अनेक जेनरेटिव AI चर्चा में रहे। इनमें text-to-video, text-to-speech, text-to-3D, text-to-code जैसे फीचर्स हैं।
ब्लॉकचेन एक्सपैंशन (Blockchain Expansion)
क्रिप्टोकरेंसी और बिटक्वाइन के रेफ्रेंस में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन जिस तरह से यह तकनीक ऑनलाइन सिक्योरिटी की जटिलता को हल करती है, वह उल्लेखनीय है। इसमें मौजूद डाटा में न तो बदलाव किया जा सकता है या न ही उसे हटाया जा सकता है। कोई व्यक्ति या संस्थान अकेले डाटा पर कंट्रोल नहीं रख सकता है। इसके इस्तेमाल को देखते हुए इस टेक्नोलॉजी का एक्सपैंसन अनेक क्षेत्रों से संभावित है।
मास्टोडन और टमब्लर, कू जैसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म (Mastodon)
इलॉन मस्क की ओर से Twitter को टेकओवर करने की खबरों के बाद से ही लोगों ने मास्टोडन (Mastodon), टंबलर जैसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का रुख करना शुरु कर दिया था। न्यूज और ओपिनियन शेयरिंग प्लैटफॉर्म koo ऐप भी एक बेहतर ऑप्शन के रुप में उभरा। इस भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग ऐप से अब तक 5 करोड़ से अधिक यूजर जुड़ चुके हैं।
5G सर्विस (5G Service)
अक्टूबर में देश में 5G की शुरुआत के बाद 50 से अधिक शहरों में इसका विस्तार हो चुका है। टेलीकॉम क्षेत्र में यह क्रांतिकारी परिवर्तन है। इससे जहां क्लाउड आधारित गेमिंग का अनुभव बदल रहा है, वहीं आम लोगों के साथ व्यावसायिक कार्यकुशलता और निगरानी के तरीका में भी परिवर्तन आ रहा है। आने वाले दिनों में स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षण-प्रशिक्षण, कृषि समेत अन्य अनेक क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता दिखेगी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.