Metabolic Syndrome : दिनभर काम और तनाव न सिर्फ युवाओं का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित कर रहा है, बल्कि रिटायर होने की उम्र तक उन्हें कैंसर का शिकार भी बना सकता है। नई दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के रिसर्च में एक तिहाई कर्मचारी मेटाबोलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) से ग्रस्त मिले हैं। यह ऐसी स्थिति है जो 45 वर्ष से कम उम्र वालों में मिलने पर उनके 65 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते कैंसर का खतरा दोगुना बढ़ाता है।
ICMR के अधीन राष्ट्रीय पोषण संस्थान ने तीन बड़ी आईटी कंपनियों में काम कर रहे युवाओं पर यह अध्ययन किया है, जिसमें लगभग सभी कर्मचारियों की उम्र 30 साल से कम थी। जांच में पता चला कि हर दूसरा कर्मचारी या तो ज्यादा वजन वाला है या फिर पूरी तरह से मोटापे से ग्रस्त है।
10 में से 6 कर्मचारियों में HDL यानी कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत ज्यादा मिला, जो सीधे तौर पर आगे चलकर दिल से जुड़ी बीमारियों के उभरने की ओर इशारा करता है।
क्या है Metabolic Syndrome
ये भी, बता दें कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम कोई बीमारी नहीं, बल्कि एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर में रोग के कारण बढ़ जाते हैं। हाई बीपी, शुगर, मोटापा और अनकंट्रोल कोलेस्ट्रॉल इन चारों के संयुक्त रूप को मेटाबॉलिक सिंड्रोम कहते हैं। यह हृदय रोगों के अलावा कैंसर, स्ट्रोक जैसी बीमारियों के बढ़ते जोखिम को भी दिखाता है।
खाना और एनवायरमेंट सही नहीं
रिसर्चर्स के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) जैसे फील्ड में सबसे ज्यादा नौकरीपेशा युवा हैं, लेकिन यहां वर्कप्लेस का खाना और एनवायरमेंट उन्हें मोटापा व अस्वस्थ्य माहौल दे रहा है। व्यावसायिक स्वास्थ्य पर बीमारियों और न्यूट्रिशन से रिलेटेड डिसऑर्डर का प्रभाव शीर्षक से पब्लिश्ड मेडिकल जर्नल एमडीपीआई में इस अध्ययन को शामिल किया है।
30-35 साल के युवा रखे खास ध्यान
राष्ट्रीय पोषण संस्थान की सीनियर रिसर्चर परमिता बनर्जी के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी इस वक्त भारत में है। यही आबादी अगले 20 से 25 साल बाद बुजुर्ग अवस्था में भी आने वाली है। इसमें भी कोई शक नहीं कि युवाओं की मौजूदा स्थिति उनकी बुजुर्ग अवस्था में उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए जरूरी है कि युवाओं खासतौर पर 30 से 35 साल के नौकरीपेशा वर्ग के लोगों को अपने रहन- सहन, ऑफिस और काम को बेहतर तरीके से मैनेज करने की जरूरत है।
ALSO READ – 3 साल स्मोकिंग छोड़िए, 6 साल और जिंदा रहेंगे ! रिसर्च में दावा