112.5 km Long Road : गाजियाबाद-अलीगढ़ सिक्स लेन हाईवे (NH-91) पर 100 घंटे में 112.5 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क (112.5 km Long Road) का निर्माण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इंजीनियरों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है। इस पूरे काम में करीब 2 हजार मजूदरों ने बिना रुके काम किया और 100 घंटे में 112.5 किलोमीटर लंबी सड़क को तैयार कर दिया।
बुलंदशहर में गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल एक्सप्रेसवे (NH-91) को 6 लेन बनाने का काम तेजी से चल रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निर्माणाधीन नए एक्सप्रेसवे (New Expressway) की तस्वीरें अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए शुक्रवार को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की जानकारी दी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के निर्माणाधीन एनएच-91 पर क्यूब हाईवे और एलएंडीटी कंपनी ने साथ मिलकर वन टीम वन मिशन के तहत 15 मई सुबह 10 बजे से 19 मई दोपहर 2 बजे तक 112.5 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क (112.5 km Long Road) का निर्माण किया।
सड़क निर्माण में 90 परसेंट सामान पुरानी सड़क तोड़कर वेस्टेज की रीसाइक्लिंग कर के बनाया गया है जबकि 10 परसेंट ने सामान का इस्तेमाल किया गया है।
लेन को बनाते वक्त सौंदर्यीकरण का भी खास ख्याल रखा गया है। लाइटिंग और रोड किनारे खूबसूरत डिवाइडर भी बनाए गए हैं। डिवाइडर पर खूबसूरत पौधों के साथ पेड़ भी लगाए गए हैं।
सड़क निर्माण के दौरान 51,849 मीट्रिक टन लिटमस कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 2700 मीट्रिक टन बिटुमन को 100 बिटुमन टैंकर के माध्यम से इस्तेमाल में लाया गया।
2014-15 में गाजियाबाद से कानपुर तक बनाए गए इस हाईवे को उस वक्त नेशनल हाईवे-91 नाम दिया गया था, पर अब इसका नाम बदलकर नेशनल हाईवे- 34 कर दिया गया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.