World Cup 2023 : इस साल 5 अक्टूर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के मैच 12 शहरों के 12 मैदान में खेले जाएंगे। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता का ईडन गार्डेंस सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी करेगा। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में तीन बड़े मैच होंगे, यहीं पर फाइनल मैच (World Cup 2023) भी खेला जाएगा। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही इंडिया-पाकिस्तान का मैच होगा।
इन 12 शहरों में खेले जाएंगे World Cup 2023 के मैच
लखनऊ, दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, तिरुअनंतपुरम, हैदराबाद, पुणे और गुवाहाटी। दिल्ली लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे और धर्मशाला में 5-5 मैच होंगे। बाकी बचे तीन मैच और कुछ प्रैक्टिस मैच गुवाहाटी और अहमदाबाद में होंगे। तिरुअनंतपुरम में सिर्फ प्रैक्टिस मैच होंगे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डेन में सेमीफाइनल मैच होंगे। टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह वानखेड़े में ही खेलेगी। सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। पहले 1 सेमीफाइनल चेन्नई में आयोजित होना था पर नवंबर में बारिश की संभावना के चलते उसे कोलकाता में ट्रांसफर कर दिया गया। वानखेड़े में 2011 वनडे वर्ल्ड कप और कोलकाता में 1987 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा चुका है।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन मैच, भारत-पाकिस्तान मैच और फाइनल खेला जाएगा। पीसीबी ने अहमदाबाद में भारत से होने वाले मुकाबले पर आपत्ति जताई थी, जिसे BCCI और ICC ने नकार दिया है। भारत के 9 लीग मैच चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में होने की संभावना है।
वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। BCCI और ICC मंगलवार की आधिकारिक तौर पर सारे मैचों की घोषणा करेंगें।
2023 में वर्ल्ड कप के फॉरमैट
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड सहित 8 देश 14 मई की कटऑफ डेट तक जारी ICC रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुके हैं।
- 18 जून से 9 जुलाई तक जिंबाब्वे में हो रहे क्वालीफायर मैच से 2 इसमें और जुड़ेगी।
- हर टीम बाकी 9 टीमों के साथ एक एक मैच खेलगी। इस आधार पर कुल 45 लीग मैच खेले जाएंगे।
- टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनलिस्ट-1 की टक्कर सेमीफाइनलिस्ट-4 से होगी। सेमीफाइनलिस्ट-2 की टक्कर सेमीफाइनलिस्ट-3 से होगी।
- सेमीफाइनल की दोनों विनर टीमें खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे को टक्कर देंगे।
जमीन से 12000 फीट ऊपर हुआ वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण
वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) ट्रॉफी का अनावरण सोमवार को जमीन से 12000 फीट ऊपर समताप मंडल (Stratosphere) में किया गया। ट्रॉफी को एक स्पेशल स्ट्रैटोस्टफेरिक गुब्बारे से जोड़ा गया और इस दौरान 4K कैमरों से पृथ्वी के वायुमंडल के किनारे पर ट्रॉफी की खूबसूरत तस्वीरें ली गई।
इसके साथ ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी की भी घोषणा कर दी गई, जो 27 जून से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुरु होगा। वर्ल्ड कप ट्रॉफी 18 देशों की यात्रा करेगी। ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने बताया – ICC मेन वर्ल्डकप ट्रॉाफी टूर के साथ टूर्नामेंट की उलटी गिनती शुरु होगी। क्रिकेट के एक अरब से अधिक लोगों को इस ट्रॉफी के करीब पहुंचाने का अवसर देना चाहते हैं। BCCI के सचिव जय शाह ने कहा- क्रिकेट जैसे कोई अन्य खेल भारत को एकजुट नहीं करता। हम 6 हफ्ते तक दुनिया की 10 टॉप टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं।
किस देश में कितने दिन रहेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी
भारत – 27 जून से 14 जुलाई
न्यूजीलैंड – 15-16 जुलाई
ऑस्ट्रेलिया – 17-18 जुलाई
पापुआ न्यू गिनी – 19-21 जुलाई
भारत – 22-24 जुलाई
अमेरिका – 25 से 27 जुलाई
वेस्टइंडीज – 28 -30 जुलाई
पाकिस्तान – 31जुलाई से 4 अगस्त
श्रीलंका – 5-6 अगस्त
बांग्लादेश – 7-9 अगस्त
कुवैत – 100- 11 अगस्त
बहरीन – 12-13 अगस्त
भारत – 14-15 अगस्त
इटली – 16-18 अगस्त
फ्रांस – 19 – 20 अगस्त
इंग्लैंड – 21 24 अगस्त
मलेशिया – 25- – 26 अगस्त
युगांडा – 27 – 28 अगस्त
नाइजीरिया – 29 – 30 अगस्त
साउथ अफ्रीका – 31 अगस्त – 3 सितंबर
भारत – 4 सितंबर
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.