Windows 10 Operating System : दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2025 तक विंडोज-10 का सपोर्ट (Windows 10 Operating System) बंद करने का एलान किया है। इसके चलते करीब 24 करोड़ पर्सनल कंप्यूटर कबाड़ बनकर रह जाएंगे। टेक कंपनी कैनालिस ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। PC से निकलने वाले इलेक्टॉनिक कचरे का वजन करीब 320,000 कारों के बराबर हो सकता है।
कैनालिस की वार्निंग के मुताबिक, अगर माइक्रोसॉफ्ट विंडो 10 (Windows 10 Operating System) में सेफ्टी अपडेट नहीं देगी तो उसके उपकरणों की मांग कम हो सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने बिना सालाना कीमत बताए अक्टूबर 2028 तक विंडोज 10-पीसी के लिए सुरक्षा अपडेट देने का एलान किया था।
अक्टूबर 2025 तक बंद होगा Windows 10 Operating System
कैनालिस ने कहा कि अगर विस्तारित विंडोज 10 सपोर्ट (Windows 10 Operating System) की कीमत पहले जैसी होती है तो नए पीसी को अपग्रेड करना ज्यादा महंगा हो सकता है। इससे स्क्रैप की तरफ जाने वाले पुराने PC की संख्या बढ़ जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट अक्टूबर 2025 तक विंडोज 10 के लिए सपोर्ट देना बंद कर देगी। OS की अगली पीढ़ी से PC में advanced artificial intelligence तकनीक लाने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे हालांकि, कंपनी ने अब तक विंडोज 11 को लेकर कुछ भी एलान नहीं किया है।
पर्सन कंप्यूटर और डाटा स्टोरेज सर्वर में उपयोग की जाने वाली हार्ड ड्राइव को इलेक्ट्रिक वाहन मोटर्स और यहां तक कि नई ऊर्जा उत्पादन में इस्तेमाल के लिए इकट्ठी सामग्री को रीसाइकल किया जाता है। नोवोऑन मैग्नेटिक्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर पीटर अफ्युनी ने कहा, पुराने कंप्यूटरों को ऐसे मैग्नेट में बदलने से बिजली की टिकाऊ टेक्नोलॉजी जैसे इलेक्ट्रिक कार्स और विंड टरबाइनों को बिजली की बढ़ती ग्लोबल मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
Late ITR भरने का आखिरी मौका ! 31 दिसंबर से पहले कर लें बैंक, सिम से रिलेटेड ये सारे काम, वरना..
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.