Jorawar Singh Kalsi : वेब सिरीज़ और हिट फिल्म्स के कुछ हिट सीन्स को रीक्रिएट कर के सोशल मीडिया पर शेयर करने का चलन काफी तेज है। पर कभी-कभी ये आदत जेल तक भी पहुंचा देती है। कुछ ऐसा ही हुआ, एक फेमस यूट्यूबर (Jorawar Singh Kalsi) के साथ जिसने हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की फर्जी वेब सिरीज़ का एक सीन रीक्रिएट किया, और फिर क्या वीडियो वायरल होने पर जेल की हवा भी खानी पड़ गई।
गुरुग्राम के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गोल्फ कोर्स रोड पर अपनी वाइट कलर की कार के पीछे वाली सीट पर बैठकर बैक डोर ओपन कर नोट उड़ाते हुए दिख रहा है। लड़के ने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ है, एक दूसरा शख्स तेज रफ्तार में कार ड्राइव कर रहा है, जो यूट्यूबर (Jorawar Singh Kalsi) है।
ANI ने इस 15 सेकेंड के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर शेयर किया और बताया कि – एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गुरुग्राम में एक शख्स अपनी चलती कार से नोट फेंक रहा था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान कर ली और उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है। न्यूज 18 के अनुसार, शख्स एक यूट्यूबर है और फर्जी वेबसिरीज का नोट उड़ाने वाला सीन रीक्रिएट कर रहा था।
फेमस यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी ने बनाया वीडियो
नोट फेंकते हुए जिस शख्स ने वीडियो बनाया वो फेमस यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी (Jorawar Singh Kalsi) है। गुरुग्राम DLF गोल्फकोर्स के अंडर पास पर जोरावर सिंह कलसी ने अपनी टीम के साथ इस वीडियो को शूट किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो वायरल होई तो लोगों ने इस पर नाराजगी भी जताई। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई, यूट्यूबर और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया गया।
कलसी और उसके दोस्त ने 2 मार्च को शेयर किया था वीडियो
पुलिस के अनुसार, कलसी ने 2 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की जिसमें उसने और एक सहयोगी ने ‘फर्जी’ सीन को रीक्रिएट किया। कथित तौर पर, गुरप्रित सिंह, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जो रील भी बनाता है, को वीडियो में एक सफेद बलेनो के ट्रंक से नकली नोट फेंकते हुए देखा जा सकता है, जबकि जोरावर (Jorawar Singh Kalsi) कार चला रहे है। वीडियो को उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया था लेकिन बाद में हटा दिया गया।
Read Also – Serial Kisser : बिहार में खुलेआम घूम रहा सीरियल किसर, Video Viral हुआ तो भड़के लोग, पुलिस कर रही तलाश
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.