Uyghur Muslims : चीन में Uyghur Muslims के साथ जो होता आ रहा है वो जग जाहिर है। अब ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि सवा करोड़ की आबादी वाले वीगर मुसलमानों (Uyghur Muslims) की पहचान मिटाने के लिए चीन अब वीगर मुस्लिम लड़कियों की जबरजस्ती शादी करवा रहा है। ऐसी शादियों के लिए सिर्फ मुस्लिम लड़कियों को ही नहीं, पर चीनी लड़कों को भी मजबूर किया जा रहा है। क्या है ये पूरा मामला चलिये थोड़ा डीटेल में समझते हैं।
शिंजियांग में वीगर मुस्लिम्स लड़कियों की करवाई जा रही जबरन शादी
चीन में शिंजियांग नाम का एक प्रांत है, जहां Uyghur Muslims रहते हैं। इनका अस्तितव मिटाने के लिए चीन काफी लंबे समय से कुछ न कुछ करता रहा है। इस बार चीन ने जो तरीका निकाला है वो, ये है कि चीनी लड़कों से वीगर मुस्लिम लड़कियों की शादी। कुछ समुदाय के लड़कों को इस शादी के लिए पैसे भी दिये जा रहे हैं। अमेरिका के वाशिंग्टन में स्थित वीगर ह्यूमन राइट्स प्रोजेक्ट के मुताबिक, अगर कोई मुस्लिम लड़की ऐसी शादी का विरोध करती है, तो उसके परिवार को जेल में डाल दिया जाता है।
चीनी लड़कों को शादी के लिए दिया जा रहा पैसा
रिपोर्ट्स की माने तो ये सब चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी की देख रेख में हो रहा है। हान समुदाय के लड़कों को ऐसी शादी के लिए न सिर्फ 4 लाख रुपये दिये जा रहे हैं, बल्कि घर और मेडिकल कवर जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है। ऐसी जबरजस्ती वाली शादी के पीछे का मकसद है ‘one family project’। पूरा प्लान ये है कि जब वीगर मुस्लिम लड़कियों की शादी चीनी लड़कों से हो जाएगी तो शिंजियांग में मुसलमानों के विरोध की आवाज दब जाएगी।
वीगर ह्यूमन राइट्स प्रोजेक्ट की रिपोर्ट
वीगर ह्यूमन राइट्स प्रोजेक्ट (Uyghur Human Rights Project) के मुताबिक ये सब चीन में 2014 से चल रहा है। वीगर ह्यूमन राइट्स प्रोजेक्ट ने चीनी मीडिये से लेकर पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स और लोगों के बयान के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है और इसी रिपोर्ट में से ये जानकारी बाहर आई है। उनका कहना है कि चीन जो कर रहा है वो जेंडर बेज्ड वायलेंस है। चीन पर लागातर ये भी आरोप लगते रहे हैं, कि शिंजियांग प्रांत में कंसन्ट्रेशन कैंप्स बनाए गए हैं। जहां लाखों लोगों को नजरबंद कर के रखा गया है।
चीन पर लगते रहे हैं ह्यूमन राइट्स उल्लंघन के आरोप
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चीन में इस जगह 10 लाख लोगों को बंद कर के रखा गया है। रिपोर्ट्स की माने तो शिंजियांग में चीन में डिटेंशन सेंटर बना रखा है। लोगों का कहना है कि चीन यहां मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। हालांकि इन सब मामलों में चीन का कहना है कि शिंजियांग में उन्होंने जो बनाया है वो डिटेन्शन सेंटर नहीं, ट्रेनिंग सेंटर है। देखने वाली बात ये होगी कि ये जो Uyghur Muslims लड़कियों की जबरजस्ती की शादी की बात सामने आई है, इस पर चीन किस तरह का रिएक्शन देता है, या रिएक्शन देता भी है कि नहीं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.