Akshaya Tritiya 2024 : इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को है. भारत में इस मौके पर सोना खरीदने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। हालांकि अब ट्रेंड बदला है और बहुत से लोग सिर्फ परंपरा के तहत ही नहीं बल्कि इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से भी अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) पर गोल्ड खरीदते हैं।
वैसे अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने वाले लंबे समय में मालामाल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीते 15 साल की बात करें तो साल 2010 में अक्षय तृतीया से साल 2024 (Akshaya Tritiya 2024) में अबतक गोल्ड ने 10 परसेंट एनुअली रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज और एक्सपर्ट इस साल भी गोल्ड में इन्वेस्ट करने की सलाह दे रहे हैं।
अगले अक्षय तृतीया तक कितना मिलेगा रिटर्न
Akshaya Tritiya 2024
- फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स ने गोल्ड के लिए टारगेट प्राइस 75,500 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी के लिए 1,00,000 रुपए प्रति किलो रखा है। पिछले साल की अक्षय तृतीया से अब तक सोने में 13 परसेंट और चांदी में 11 परसेंट की बढ़त देखने को मिली है। वही कॉमेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर सोने के लिए 2450 डॉलर और चांदी के लिए 34 डॉलर के टारगेट के साथ गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
क्यों खरीदना चाहिए सोना
- हाल फिलहाल में सोने की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि रिकॉर्ड हाई से कुछ नरमी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मौजूदा समय में गोल्ड को अपने पोर्टफोलियो में 5 से 8 परसेंट का लोकेशन देना समझदारी रहेगा
- अभी जिस तरह का माहौल बन रहा है, खासतौर से नए निवेशकों के पास गोल्ड में इन्वेस्टमेंट का मौका है। US में डाटा अच्छे नहीं आ रहे हैं, डॉलर इंडेक्स में वीकनेस बढ़ रही है। यह गोल्ड के लिए पॉजिटिव है
- वहीं चीन के सेंट्रल बैंक ने जनवरी से मार्च 2024 के बीच यानी 3 महीने में 27 टन गोल्ड जोड़ा है। RBI सहित दूसरे सेंट्रल बैंक भी लगातार सोना खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
- दुनिया भर में पॉलिटिकल टेंशन अभी भी बना हुआ है। रूस व यूक्रेन और इजरायल व हमास के बीच जंग जारी है। स्टॉक मार्केट का वैल्युएशन भी लगातार हाई बना हुआ है। ऐसे में गोल्ड में आगे भी मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts