Boycott Qatar 2022 : अगर आपके पास दुनिया के सबसे बड़े और मशहूर खेल यानी के फुटबॉल के वर्ल्ड कप का इन्विटेशन आए तो आप क्या करेंगे। हम बात कर रहे Qatar में हो रहे FIFA World Cup की, जो इतिहास में अब तक होने वाला फीफा का सबसे महंगा वर्ल्डकप है। लेकिन क्यों Qatar में हो रहे वर्ल्ड कप में दुनिया के कई ग्लोबल स्टार्स ने अपनी परफॉमेन्स देने से मना कर दिया। आखिर कतर ने ऐसा क्या कर दिया जो इन स्टार्स ने यहां जाने से तो मना किया ही, साथ में परफॉमेन्स देने से भी मना कर दिया। आइये जानते हैं Boycott Qatar 2022 का पूरा मामला।
अब तक इन Stars ने दिया है परफॉमेन्स
कई ग्लोबल स्टार्स को फीफा वर्ल्ड कप कतर में होना पसंद नहीं आ रहा है। तभी उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में हिस्सा लेने से भी मना कर दिया। कतर में मलूमा (Maluma), निकी मिनाज (Niki Minaz) और मिरियम फैर्स (Myriam Fares) का परफॉमेन्स कंफर्म था, जो अब तक तो नहीं हुआ है। फिलहाल इंडिया की नोरा फतेही (Nora Fatehi), और BTS के जंगकुक (JungKook) ने अपनी परफॉमेन्स दे दी है।
LGBTQ समुदाय के सपोर्ट में Dua Lipa ने किया परफॉमेन्स से इंकार
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, दुआ लीपा (Dua Lipa) ने ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों के बताया है कि वो फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी परफॉमेन्स नहीं देंगी। दुआल लीपा के दुनिया भर में लाखों फैन्स हैं और वो LGBTQ समुदाय से भी आते हैं। अपने इन्हीं फैन्स के लिए दुआ ने कतर में परफॉमेन्स नहीं दी क्योंकि कतर एक अरब देश है, जहां के कानून के मुताबिक LGBTQ समुदाय की समाज में कोई जगह नहीं है। दुआ ने कतर के कथित ह्यूमन राइट्स वायलेशन की दुहाई दी, और कहा कि इसी कारण वो कतर में परफॉर्म नहीं करेंगी।
Pic Credit – The Independent
Rod Stewart और Shakira ने भी परफॉमेन्स देने से किया इंकार
रॉक म्यूजिशियन रॉड स्टीवर्ट (Rod Stewart) ने भी बताया कि, उन्होंने लाखों डॉलर ठुकराए हैं, और कतर के फीफा वर्ल्ड कप में परफॉमेन्स नहीं दी (Boycott Qatar 2022) । उनका भी यही कहना है कि जहां मानवाधिकारों की इज्जत नहीं, वहां जाना सही नहीं है। कथित तौर पर शकीरा को भी कतर फीफा वर्ल्ड कप में बुलाया गया था, पर उन्होंने भी जाने से मना कर दिया। शकीरा के एक्स हजबैंड जोराड पीके (Geard Pique) भी फुटलबॉलर ही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शकीरा की टीम ने परफॉमेन्स न देने की कोई खास वजह नहीं बताई।
Pic Credit – NPR
US Rapper Lil Baby ने भी परफॉमेन्स देने से कर दिया मना
US Rapper Lil Baby, जिन्हें स्पॉटिफाई पर एक महीने में 32 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना गया है, उन्होंने भी कतर फीफा वर्ल्ड कप में परफॉमेन्स देने से मना कर दिया। रिपोर्ट्स की माने तो इन सभी ग्लोबल आर्टिस्ट्स ने इसलिए कतर फीफा वर्ल्डकप में परफॉमेन्स देने से मना कर दिया क्योंकि कतर का मानवाधिकारों को लेकर रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।
मगर कई लोगों का ये भी मानना है कि Boycott Qatar 2022 गलत भी है। एक तब्के का ये भी कहना है कि चीन में भी वीगर मुस्लिमों के साथ जो हो रहा वो जग जाहिर है, फिर भी वहां ओलंपिक्स हुआ। कुछ लोगों ने वर्ल्ड कप के दौरान कई तरह के बैन के चलते कतर जाने से बायकॉट कर दिया, क्योंकि शराब और कुछ तरह के ड्रेस कोड पर भी वहां बैन लगे हुए हैं। वहीं लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कुछ देश के रिपोर्टर्स पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने से भी लोग काफी नाराज हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.