Mosquito Bite : मच्छर कई लोगों को दूसरे के कम्पैरिजन में ज्यादा ही काटते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से है जिन्हें ऐसा लगता है कि मच्छर (Mosquito) बाकियों को छोड़कर आपको ही ज्यादा क्यों काट रहे तो ये आर्टिकल आपको जरूर ही पढ़ना चाहिये। एक्चुअली, इसका राज़ व्यक्ति के स्किन में ही छुपा होता है। अमेरिकी रिसर्चर वोशाल और मारिया एलेना डी ओबाल्डिया ने करीब तीन साल तक इस पर रिसर्च किया।
फैटी एसिड की गंध होती है जिम्मेदार
रिसर्चर्स ने पता लगाया कि किया कि आखिर क्यों कुछ लोगों की तरफ मच्छर मैगनेट की तरह क्यों खिंचे चले आते हैं यानी, बाकियों के मुकाबले ज्यादा क्यों काटते हैं। उन्होंने पाया कि इसके लिए स्किन सूक्ष्मजीविता (microorganism) की अलग अलग गंध (smell) जिम्मेदार है। सेल नाम कि मैग्जीन में पब्लिश्ड अध्ययन निष्कर्ष में शोधकर्ताओं ने बताया कि स्किन से निकलने वाला फैटी एसिड एक मादक (narcotic) गंध का निर्माण करता है, जिसका मच्छर (Mosquito) प्रतिरोध नहीं कर पाते।
द रॉकफेलर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और हावर्ड ह्यूजेस मेडिकल इंस्टीट्यूट की मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी वोशाल के अनुसार, आपकी स्किन पर फैटी एसिड की बड़े अमाउंट में मौजूदगी और मच्छर अधिक काटने के बीच गहरा रिलेशन है। रिसर्चर्स ने प्रतिभागियों को कम व अधिक मच्छर (Mosquito) काटने वाले दो वर्गों में बाटा।
उन्होंने रासायनिक विश्लेषण तकनीकों (chemical analysis techniques) के जरिये 50 आणविक योगिकों (molecular compounds) की पहचान की, जो ज्यादा मच्छर काटने वाले प्रतिभागियों के सेबम (स्किन की नमी में बाधा पैदा करने वाला तत्व) में अधिक मात्रा में मौजूद थें।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.