Daughter’s Day 2022 : पिता के गुस्से को मुस्कान में बदल दें ऐसी होती हैं बेटियां, भाई की गलती को पिता से छिपाकर उसे पिटने से बचा लेती हैं, ऐसी ही होती हैं बेटियां। मां की पहचान और पिता का अभिमान, ऐसी होती हैं बेटियां। बेटियां वो परी जो, घर के आंगन में रौनक लेकर आती हैं। इन्हें खुले आसमान में उड़ने तो दिजिये, खुद का रास्ता चुनने तो दिजिये। फिर, एक दिन खुद कहेंगे- मारी छोरियां-छोरों से कम हैं क्या। आज इन्हीं बेटियों का दिन है। इन्हीं बेटियों को सम्मान देने के लिए हम डॉटर्स डे (Daughter’s Day) मनाते हैं, पर सितंबर के आखिरी रविवार को ही क्यों मनाते हैं डॉटर्स डे, कभी सोचा है। आइये जानते हैं, बेटियों के इस दिन को मनाने के पीछे का इतिहास, और आप क्या दे सकते हैं बेटियों को सबसे बड़ा उपहार।
क्यों सितंबर के आखिरी रविवार को ही मनाते हैं Daughter’s Day
शुरु से ही हमारे समाज में बेटियों को न पैदा होने और पैदा होते ही मार देने की एक रूढिवादी प्रथा चलती आ रही है। वक्त के साथ लोगों में जागरुकता तो बढ़ी है, पर आज भी समाज में बेटियों को उनके सम्मान और हक के लिए समय समय पर आवाज उठाना ही पड़ता है, जिसने नहीं उठाया वो जीवन भर घुट-घुट कर जीने को मजबूर है। समाज में लड़कों और लड़कियों के बीच इसी खाईं को खत्म करने के लिए यूनाइटेड नेशन (UN) ने एक पहल की।
लड़कियों को उनका सम्मान और हक दिलाने के लिए, और लड़कियों के महत्व को समझते हुए यूनाइटेड नेशन ने पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को एक दिन बेटियों को समर्पित किया। UN की इस पहल का पूरी दुनिया ने स्वागत किया। इसके बाद से ही हर देश में बेटियों के लिए एक दिन डेडिकेटेड रहता है। इसी के बाद से ही इंडिया में हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे (Daughter’s Day) मनाया जाने लगा।
Also Read – Airtel यूजर्स के लिए Good News! Disney Plus Hotstar और Amazon Prime का मिलेगा Free सब्सक्रिप्शन
बेटियों को दें शिक्षा का उपहार
बेटियों को महत्व और सम्मान देने का मतलब सिर्फ आज एक दिन से नहीं है। अगर आप असल में अपनी बेटी और बेटों में फर्क नहीं करते तो, सबसे पहले उनका दोस्त भी बनिये। एजुकेशन यानी शिक्षा सबसे बड़ा तोहफा है जो हमें अपनी बेटियों को देना है। क्योंकि इतिहास गवाह है, ‘अगर आप एक महिला को शिक्षित करते हैं, तो आप एक पूरे परिवार को शिक्षित कर रहे हैं’..। तो अपनी बेटियों को Wish किजिये उनके साथ समय बिताईये, और जानिये क्यों ऐसी होती हैं बेटियां।
Daughters’ Day Wishes । Quotes 2022
जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है,
दरअसल उसको पता ही नहीं कि
उससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है.
Happy Daughter’s Day
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं..
Daughter’s Day की शुभकामनाएँ!
From your sweet smile to the twinkle in your eyes, you are a miracle!
Thank you, for being our daughter! Happy Daughter’s Day!
Also Read – Online Fraud में उड़ गए सारे पैसे, Cyber Dost का ये एक नंबर दिला सकता है वापस
I must have do something adorable in m’ah life, to merit a little princess so fearless, kind, sweet, and savvy as you.
Never show signs of change, my little boo,
Happy Daughter’s Day!
My Little Princess, you are the answer to all my wishes…
I am so lucky to be blessed with a daughter like you
Happy Daughters’ Day!