16 Psyche Asteroid : दुनिया का पूरा सोना अगर एक साथ मिला दिया जाए तो इससे 3 ओलंपिक साइज स्विंमिंग पूल भर जाएंगे, जी हां- बस इतना ही सोना (Gold) है पूरे दुनिया में। कुछ स्टडीज़ के अनुसार, जिस तरह से गोल्ड माइनिंग की जा रही है अगले 2 दशक में धरती का पूरा सोना खत्म हो जाएगा। पर अब NASA ने शायद इसका हल भी निकाल लिया है। NASA ने धरती के बाहर अंतरिक्ष में सोना ढूंढ लिया है। अब आप सोच रहे होंगे- NASA को अंतरिक्ष में सोना मिला कहां, और कितना सोना NASA को मिल गया।
16 Psyche Asteroid
Mars और Sun के बीच घूम रहे एक एस्टेरॉयड 16 Psyche पर NASA को सोना (Gold) मिला है। ये 200 km लंबा है और इसकी खासियत ये है कि ये Asteroid निकल, मेटेलिक आइरन, सॉलिड गोल्ड (Nickel, Metallic Iron, Solid Gold) से बना है। इस पूरे एस्टेरॉयड की वैल्यू जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, रिपोर्ट्स की माने तो इसकी वैल्यू 10,000 Quadrillion Dollar है।
16 Psyche को इसका नाम कैसे मिला
16 Psyche की खोज 17 मार्च, 1852 को Italian astronomer एनीबेल डी गैस्परिस द्वारा की गई थी। उन्होंने ग्रीक गॉडेस ऑफ सोल के नाम पर Psyche को दिया, जो नश्वर पैदा हुई थी और प्यार के देवता इरोस (रोमन क्यूपिड) से शादी की थी।
NASA का इस Asteroid तक पहुंचने का मकसद क्या है
-पिछले 5 सालों ने NASA 16 Psyche Asteroid पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है।
-अगस्त 2022 में इस मशीन के लिए स्पेस क्राफ्ट भेजने का प्लान किया गया था।
-कुछ कारणों के चलते मिशन पॉसिबल नहीं हो सका।
-2023 में 16 Psyche Asteroid के लिए स्पेस क्राफ्ट रवाना किया जाएगा।
-स्पेस क्राफ्ट को 16 Psyche Asteroid तक पहुंचने में 3-4 साल का वक्त लगेगा।
-NASA का ये मिशन 16 Psyche Asteroid से सोना लाने का नहीं है।
-NASA का मिशन 16 Psyche Asteroid को डीपली स्टडी करने का है।
NASA के लिए क्यों खास है 16 Psyche Asteroid मिशन
हर प्लैनेट की एक Core होती है, जो मेटल की बनी होती है।
किसी प्लैनेट का फॉरमेशन कैसे हुआ, इसके लिए उसके कोर को समझना जरुरी है।
धरती की भी एक Core है, पर वहां तक पहुंच पाना फिलहाल नामुम्किन है।
इसलिए NASA धरती की तरह मेटल से बना एस्टेरॉयड ढूंढ रहा था।
NASA को काफी रिसर्च के बाद 16 Psyche Asteroid मिल गया।
16 Psyche Asteroid बिल्कुल धरती की core जैसा ही है।
साइंटिस्ट्स के अनुसार, 16 Psyche कभी Mars जैसा ही प्लैनेट था, पर कई एस्टेरॉयड से टकरा कर इसकी Core ही बची है।
NASA जो स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजेगा वो 21 महीनों तक 16 Psyche Asteroid का चक्कर लगाएगी।
-ताकि 16 Psyche Asteroid से अहम जानकारियों का पता लगाया जा सके।
-NASA, 16 Psyche Asteroid की age, formation, geographical background का पता लगाएगा।
-इस मिशन में NASA पहली बार नई तरह की कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी को टेस्ट करेगा।
-इस कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी का नाम है DSOC (Deep Space Optical Communication)
16 Psyche Asteroid का सारा सोना धरती पर आ जाए तो क्या होगा ?
16 Psyche Asteroid का सारा सोना (Gold) अगर आ भी गया तो यहां कोई भी अरबपति या खरबपति नहीं बन जाएगा, क्योंकि इतना सोना आ जाने से सोने की वैल्यू कम हो जाएगी। इसकी डीमांड भी कम हो जाएगी। अभी सोना इसलिए महंगा है क्योंकि ये वैल्यूएबल है और बहुत ही कम मात्रा में हैं, इसलिए ज्यादा डीमांड में भी है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.