Russia’s Next Successor : रूस के एक न्यूज़पेपर Meduza के मुताबिक, ये चर्चाएं शुरु हो गई है कि पुतिन (Vladimir Putin) के बाद कौन Russia की जिम्मेदारी लेगा। Meduza की रिपोर्ट में लिखा है कि सीक्रेटली पुतिन के पोटेंशियल सक्सेसर (Russia’s Next Successor) की लिस्ट पर काम किया जा रहा है। रूस में लोगों के ये पता है कि पुतिन को रास्ते से हटाने के लिए उनकी बीमारी को ही वजह बनाया जा सकता है, क्योंकि इसके अलावा उनके पास और कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है।
मेयर समेत इन 3 में से हो सकता है कोई अगला प्रेसिडेंट
पोटेंशियल सक्सेसर यानी Russia’s Next Successor की लिस्ट में मेयर सर्गेई सोबयानिन (Sergey Sobyanin), फॉर्मर प्रेसिडेंट डिमिट्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) के साथ डेप्यूटी चीफ स्टाफ सरजी किरयोंकी (Sergeikiriyenko) के नाम पर चर्चाएं चल रही है। बात करें पुतिन के बाद सक्सेसर की गद्दी संभालने की लिस्ट में सबसे ऊपर मेयर सर्गेई सोबयानिन की तो ये मॉस्को के तीसरे मेयर हैं। सर्गेई पहले गवर्नर ऑफ टायूम ओब्लास्ट (2001-2005) के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं।
Dimitri Medvedev, sergey kiriyenko कौन है ?
इसके बाद नाम आता है डिमिट्री मेदवेदेव (Dimitri Medvedev) डिमिट्री, नेशनल सेक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन हैं। डिम्ट्री 2008-2012 तक Russia के प्रेसिडेंट भी रहे हैं। और 2012 से 2020 तक Russia के प्राइम मिनिस्टर भी रहे हैं। तीसरे नंबर पर आते हैं सरजी किरयोंकी। Sergei प्रेसिडेंट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ Russia के पहले डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ थें। इसके साथ ही Sergei kiriyenko, Russia के 30वें प्राइम मिनिस्टर भी रह चुके हैं। किरियेंको यंगेस्ट प्राइम मिनिस्टर ऑफ Russia रहे हैं।
Photo – Reuters
पुतिन को है कैंसर ?
अब ये तीन नाम है जो Russia’s Next Successor की लिस्ट में है और इन तीनों में से व्लादिमीर पुतिन के बाद रूस का सक्सेसर बनाया जा सकता है। वहीं बात करे पुतिन की बीमारी को लेकर जो बाते चल रही है। इस बात में कितनी सच्चाई है। The Economic Times के रिपोर्ट के अनुसार, राजनैतिक विशेषज्ञ वालेरी सोलोवी ने कहा है कि पुतिन को कैंसर के साथ साथ और भी कई सारे डिसऑर्डर हैं।
Photo – Reuters
अफवाहों में कितनी सच्चाई ?
रशियन सिक्योरिटी के एक सोर्स ने इन अफवाहों को कंफर्म भी किया है कि पुतिन को पेन किलर्स, इंजेक्शन्, एस्टेरॉयड्स दिये जा रहे ताकि वो दर्द बर्दाश्त कर सके। इसके अलावा ऐसी भी चर्चा है कि पुतिन को पार्किन्सन भी है। ये एक ऐसी बीमारी है, जसिमें नर्वस सिस्टम धीरे-धीरे बॉडी पर कंट्रोल खोने लगता है। हो सकता है इसी बीमारी का कारण पुतिन सीढ़ियों से फिसल गए थे। और ये भी हो सकता है, कि ये सारी जो अफवाहें हैं, सब के सब कुछ हद तक सच है। फिलहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.