Abdul Rehman Makki : पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है। मक्की और कोई नहीं हाफीज सईद का रिश्तेदार ही है। भारत ने भी UNSC के इस फैसले का स्वागत किया है। आइये 10 प्वाइंट्स में जानते है कौन है अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) जिसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने से इस बार चाइना भी नहीं रोक सका। क्योंकि पहले भी चाइना ने इसे बचाया है।
Who is Abdul Rehman Makki in 10 points
1 – अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (JuD) का सेकेंड-इन-कमांड और पाकिस्तानी इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का नायब अमीर है, जो भारत के खिलाफ काम कर रहा है।
2 – अब्दुल रहमान मक्की हाफिज मुहम्मद सईद का चचेरा भाई और बहनोई है।
3 – अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) पहले मदीना, सऊदी अरब के इस्लामिक विश्वविद्यालय में पढ़ाया है, और 2004 में, एक किताब जारी की जिसमें दिखाया गया कि फिदायीन ऑपरेशन (fedayeen operations) आत्मघाती हमले नहीं हैं।
4 – मक्की पर तालिबान के सर्वोच्च कमांडर मुल्ला उमर और अल-कायदा के अयमान अल-जवाहिरी के करीबी होने का भी आरोप है। मक्की अपने भारत विरोधी भाषणों के लिए पाकिस्तान में लोकप्रिय है।
5 – 2017 में, अब्दुल रहमान मक्की के बेटे, ओवैद रहमान मक्की को जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन में मार दिया गया था।
6 – यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ने मक्की को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में नामित किया है।
7 – रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस टेरर (Rewards for Justice Terror) लिस्ट में मक्की के ठिकाने की सूचना देने वाले को 2 मिलियन डॉलर तक का इनाम घोषित है।
8 – साल 2020 में पाकिस्तान के एंटी टेरेरिज्म कोर्ट ने मक्की को टेरर फाइनेंसिंग का दोषी ठहराते हुए जेल की सजा सुनाई थी। लेकिन बाद में एक अन्य कोर्ट द्वारा इसे 50 हजार रुपये जुर्माने के रूप में बदल दिया गया।
9 – 2022 में ही भारत और अमेरिका चाहते थे कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाए, लेकिन चीन के विरोध के बाद यह संभव नहीं हो सका।
10 – 2023 जनवरी 17 में संयुक्त राष्ट्र ने मक्की (Abdul Rehman Makki) को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया।
Source – Wikipedia
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.