Who is Priya Nair: भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में शुमार हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने 92 साल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए Priya Nair को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. वह 1 अगस्त 2025 से यह पदभार संभालेंगी.
प्रिया नायर की नियुक्ति इस लिहाज से ऐतिहासिक है कि वह HUL की पहली महिला CEO और MD बनेंगी. वह मौजूदा CEO रोहित जावा की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को पद से इस्तीफा देंगे.
कौन हैं Priya Nair
30 साल की शानदार यात्रा: ज़मीन से शिखर तक
प्रिया नायर ने 1995 में HUL से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कंपनी में 30 सालों तक विभिन्न अहम भूमिकाएं निभाई हैं. शुरुआत में उन्होंने कंज्यूमर इनसाइट्स मैनेजर और फिर ब्रांड मैनेजर के तौर पर काम किया, जिसमें उन्होंने डव, रिन और कम्फर्ट जैसे बड़े ब्रांड्स को संभाला.
इसके बाद उन्होंने (Priya Nair) लॉन्ड्री, ओरल केयर, डियोड्रेंट्स और कस्टमर डेवलपमेंट जैसे सेगमेंट्स में लीडरशिप दी. वह HUL के वेस्ट रीजन की जनरल मैनेजर भी रहीं. उन्होंने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और साउथ एशिया की CCVP (Customer & Channel Vice President) के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली.
ग्लोबल लेवल पर भी बनाई पहचान
भारत में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ग्लोबल लेवल पर बड़ी जिम्मेदारियां दी गईं. 2022 में वह यूनिलीवर की ब्यूटी एंड वेलबीइंग यूनिट की ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बनीं और 2023 में इस यूनिट की प्रेसिडेंट नियुक्त की गईं. इस यूनिट को यूनिलीवर की सबसे तेजी से बढ़ने वाली डिवीजन माना जाता है.
शिक्षा और प्रोफेशनल ट्रेनिंग
Priya Nair ने सिडेनहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बीकॉम (1987–1992) किया और उसके बाद सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे से MBA (1992–1994) की डिग्री प्राप्त की. बाद में उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट का भी कोर्स किया.
कंपनी चेयरमैन ने दी बधाई
HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने प्रिया नायर की तारीफ करते हुए कहा- प्रिया ने यूनिलीवर और HUL दोनों में एक शानदार करियर बनाया है. भारतीय बाजार की गहरी समझ और बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, मुझे पूरा विश्वास है कि वह HUL को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगी.
रोहित जावा ने 2023 में संभाली थी कमान
प्रिया नायर के पूर्ववर्ती रोहित जावा ने 2023 में HUL के CEO और MD का पद संभाला था. उनके नेतृत्व में कंपनी ने चुनौतियों भरे बाजार में भी वॉल्यूम-लेड ग्रोथ दिखाई और डिस्क्रेशनरी कैटेगरी में धीमी रिकवरी के बीच कंपनी को स्थिर रखा. HUL ने बताया कि रोहित जावा अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन में अन्य अवसरों की तलाश में पद छोड़ रहे हैं.
ALSO READ – पहली बार ITR भर रहे हैं? इन 7 गलतियों से बचिए, नहीं तो नोटिस और जुर्माने में फंस सकते हैं!