Vikram-S launch : तेलंगाना की टेक बेज्ड स्टार्टअप कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस, इतिहास रचने के लिए बिलकुल तैयार है। भारत का पहला प्राइवेट तौर पर बना रॉकेट, विक्रम एस (Vikram-S) पहली बार में तीन पेलोड्स कस्टमर्स के साथ पृथ्वी की सतह से 120 किलोमीटर की ऊंचाई पर लॉन्च होगा। इनमें से दो भारतीय और एक विदेशी कस्टमर होगा। विक्रम-एस रॉकेट को विकसित करने में दो साल का वक्त लगा है। ये एक डेमॉन्स्ट्रेशन मिशन है। आइये जानते हैं, Vikram-S से जुड़ी कुछ खास बातें और कब और कैसे हम इस मिशन को Live देख सकते हैं।
किफायती सेटेलाइट लॉन्च सेवाएं शुरु करना लक्ष्य
भारत का पहला प्राइवेट लॉन्च रॉकेट होने के अलावा, यह स्काईरूट एयरोस्पेस का पहला मिशन भी होगा, जिसका नाम ‘प्रारंभ’ (Prarambh) है। इसके टेस्टिंग में तीन फेज़ हैं- pre-lift-off, lift-off, ascent । स्काईरूट का लक्ष्य किफायती, विश्वसनीय और सभी के लिए नियमित अंतरिक्ष उड़ान बनाने के मिशन को आगे बढ़ाना और किफायती सेटेलाइट लॉन्च सेवाओं और अंतरिक्ष-उड़ान में बैरियर्स को दूर करना है।
स्पेसक्राफ्ट अपने साथ SpaceKidz India, Bazoomq Armenia, और N-Space Tech India की ओर से विकसित तीन पेलोड्स को अपने साथ लेकर जा रहा है। 2018 में एस्टैब्लिश्ड, स्काईरूट ने भारत के पहले प्राइवेट तौर पर विकसित क्रायोजेनिक, हाइपरगोलिक-लिक्विड और सॉलिड फ्यूल-आधारित रॉकेट इंजन का सक्सेसफुली बिल्ड और टेस्ट किया है।
कब लॉन्च होगा Vikram-S, और आप कैसे देख सकेंगे –
Vikram-S मिशन 18 नवंबर को सुबह 11:30 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के साउंडिंग रॉकेट कॉम्प्लेक्स से लॉन्च होगा। छह मीटर लंबा रॉकेट 5 मैक की गति से हाइपरसोनिक सात टन का वैक्यूम थ्रस्ट उत्पन्न करेगा, जो साउंड की स्पीड का पांच गुना है। आप इसे Skyroot Aerospace के YouTube चैनल पर लाइव देख सकेंगे। इसके लिए आपको सिर्फ नीचे दिये लिंक पर Notify Me करना होगा।
Vikram-S के लॉन्च का संचालन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया जाएगा, जिन्होंने कहा है कि भारत प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट को श्रीहरिकोटा से लॉन्च करके इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे स्टार्ट-अप स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा ISRO के मार्ग दर्शन में विकसित किया गया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.