WhatsApp View Once Feature : वाट्सऐप view once मैसेज फीचर अब डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एवेलेबल नहीं होगा। यदि आप फोन पर व्यू वंस मैसेज रिसीव करते हैं, तो आप इसे डेस्कटॉप पर नहीं ओपेन कर पाएंगे। क्योंकि यह फिचर अब वाट्सऐप वेब पर सपोर्टेड नहीं है। सोशल मैसेजिंग ऐप ने डेस्कटॉप से View Once मैसेज ऐबलिटी को रिमूव कर दिया है। Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ने 1 नवंबर से View Once मैसेज सेंड फीचर को हटा दिया है।
फिल्हाल Beta टेस्टर्स के लिए रोल आउट है View Once फीचर
चिंता न करें क्योंकि इस फीचर को फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है। नॉर्मल यूजर फिलहाल इसको एक्सेस कर सकते हैं। इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है। माना जा सकता है कि फ्यूचर में इस फीचर को वाइडर ऑडियंस के लिए रोल आउट किया जाएगा। Wabetainfo की रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि वॉट्सऐप पर भेजा गया View Once मैसेज अब डेस्कटॉप वर्जन पर ओपेन नहीं होगा।
अभी भी View Once मैसेज को सेव करना इम्पॉसिबल नहीं
स्क्रीनशॉट में मैसेज बॉक्स में एक नोटिफिकेशन (Notification) भी दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है कि आपको View Once मैसेज मिला है। प्राइवेसी के चलते आप इसे सिर्फ अपने फोन में ही ओपेन कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर के आने के बाद भी यूजर्स के लिए एक डसअपरियरिंग मैसेज को सेव करना इम्पॉसिबल नहीं है। एक सेकेंडरी फोन से आप View Once मैसेज की फोटो ले सकते हैं या डिसअपरियरिंग मैसेज को कैप्चर करने के लिए एक सेकेंडरी ऐप का भी यूज कर सकते हैं।
हाल ही में वाट्सऐप ने टेस्ट किया है ये तीन फीचर
इसलिए सेंसिटिव मैसेजेस को भेजने के पहले बिल्कुल सावधानी रखें। बता दें हाल ही में वाट्सऐप में 3 प्राइवेसी फीचर टेस्ट किये गए थे, जिसमें ऑनलाइन स्टेटस, पास्ट पार्टिसिपेंट और स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर शामिल हैं। यानी यूजर View Once मैसेज का स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग नहीं कर सकेंगे।
फोन पर अभी भी ले सकते हैं View Once मैसेज का स्क्रीनशॉट
फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही है। पर नॉन बीटा यूजर्स के वाट्सऐप में अभी तक डिसअपियरिंग मैसेज का स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर नहीं है। इसका मतलब है कि यूजर्स अभी भी उन मैसेजेस के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं जो कुछ समय बाद डिसअपियर हो जाते हैं।
Message Yourself Feature
इसके अलावा वॉट्सऐप एक और न्यू फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर से यूज़र्स खुद को ही मैसेज भेज सकेंगे। फीचर का नाम है ‘Message yourself’, इस फीचर को इनेबल कर के वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैट सेक्शन में अपने नाम को ‘Me’ की तरह देखे सकेंगे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.