WhatsApp New Feature : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में जल्द यूजर्स को एक नया और बेहद खास Feature मिल सकता है। WABetaInfo की तरफ से दिये गए हिंट की माने तो, जल्द ही यूजर्स को मैसेजेस को एडिट करने का भी ऑप्शन मिलने वाला है। Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि WhatsApp एडिट फीचर पर काम कर रहा है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है।
सीमित समय के अंदर कर सकेंगे मैसेज Edit
WhatsApp में फिलहाल, मैसेज में कोई गलती होने पर उसे डिलीट करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहता। डिलीट फॉर एवरी वन (Delete for everyone) ऑप्शन से यूजर उस गलत मैसेज को खुद के चैट और रिसीव करने वाले के चैट से डिलीट कर सकता है। लेकिन इस अपडेटड फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स एक लिमिटेड टाइम के अंदर मैसेज को एडिट भी कर सकेंगे।
Also Read – Queen Elizabeth II : 2,868 हीरे, 269 मोती, 17 नीलम, 11 पन्ना और 4 रूबी को क्वीन एलिजाबेथ के साथ दफनाया गया
नए एंड्राइड अपडेट वर्जन में मिलेगा Edit फीचर
WhatsApp अपने इस नए फीचर को वॉट्सऐप बीटा के नए एंड्राइड अपडेट 2.22.20.12 के लिए तैयार कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह क्लीयर नहीं किया है कि ये नया फीचर कब तक आएगा। Twitter भी Edit बटन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और यह चुनिंदा रीजन्स तक ही सीमित है। ट्वीटर ने हाल ही में क्लीयर किया है कि Twitter एक ट्वीट को एडिट करने के लिए केवल पांच मौके देगा।
Edit Message के साथ, Date की मदद से Search कर सकेंगे पुराने मैसेज
WhatsApp पर यूजर्स को जल्द डेट के हिसाब से पुराने मैसेज देखने का भी ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर्स को सर्च मैसेज बाय डेट नाम दिया गया है। इस फीचर में आपको सर्च सेक्शन में एक और नया कैलेंडर आइकन मिलेगा, इस आइकन पर टैप करके आप डेट के हिसाब से मैसेज देख सकेंगे।
Read Also – व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द मिलेगा ये new feature, सिर्फ Date डालकर खोज सकेंगे मैसेज