WhatsApp new feature : व्हाट्सऐप (whatsApp) अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए समय-समय पर लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट (update) पर काम करता रहता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, Meta-owned messaging app व्हाट्सऐप यूजर्स को चैट पर मैसेजेस को और भी आसानी से खोजने में हेल्प करेगा। इस new feature में यूजर्स अपने चैट पर मैसेज को तारीख (date) से सर्च यानी खोज सकेंगे।
बिना Keyword टाइप किये date से फिल्टर होगा मैसेज
इस WhatsApp new feature को पहली बार 2020 में स्पॉट किया गया था, लेकिन यह कंपनी के प्लान में जगह नहीं बना सका। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि यह अपडेट अब मार्केट में रोल आउट करने के लिए तैयार है। अगर कोई यूजर कन्वर्सेशन यानी बातचीत को भूल जाता है, लेकिन उसे वो तारीख याद है, तो यह फीचर उन्हें बिना कीवर्ड (keyword) टाइप किए चैट को सॉर्ट करने में मदद कर सकती है। यूजर को केवल उस तारीख को डालकर फ़िल्टर (filter) करना होगा, जब उन्होंने चैट की थी।
Read Also – Apple के इन iPhones पर अक्टूबर से नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपके पास भी तो वही सेट नहीं ?
एंड्राइड यूजर्स को करना होगा थोड़ा इंतजार
ये new feature महत्वपूर्ण बातचीत को खोजने या किसी important date पर यूजर्स या ग्रुप में एक important चैट को याद रखने के काम आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta-owned इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए इस फीचर पर काम कर रहा है। हालांकि, व्हाट्सऐप एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए भी ये फीचर लाएगा।
whatsapp जल्दी ही इस फीचर को करेगा लॉन्च
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर दो साल से प्रोसेस में था, लेकिन बाद में इसे सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन, टेस्टफ्लाइट से आईओएस iOS 22.0.19.73 के लिए व्हाट्सऐप बीटा जारी करने के बाद। व्हाट्सऐप आखिरकार भविष्य में इस new feature को जारी करने की योजना बना रहा है।
Also Read – WhatsApp के नए Update में Error, iOS डिवाइस में अपने आप बदल जा रही ऐप की सेटिंग