WhatsApp Premium : वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कुछ खास फीचर्स के साथ प्रिमियम सर्विस शुरु कर दिया है। एंड्रॉयड और iOS दोनों पर ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन को लॉन्च किया है। वाट्सऐप बिजेनस यूजर्स को अब कुछ स्पेशल फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस फीचर को अप्रैल में WaBetaInfo ने स्पॉट किया था। आइये जानते हैं वाट्सऐप के इस स्पेशल न्यू फीचर में क्या खास है और ये कैसे काम में हेल्प करेगा।
WhatsApp Premium एक ऑप्शनल प्लान है
वॉट्सऐप प्रीमियम (WhatsApp Premium) बिजनेस अकाउंट्स वालों के लिए एक ऑप्शनल प्रीमियम प्लान है। इस सब्सक्रिप्शन को लेना न लेना आपके ऊपर है। अगर आप वाट्सऐप बिजनस का पेड वर्जन नहीं यूज करना चाहते तो, भी आपको पहले जैसे मिल रहे फीचर्स मिलते रहेंगे। पेड सब्सक्रिप्शन लेने पर आपके बिजनस अकाउंट में कुछ स्पेशल फीचर्स एनेबल (enable) हो जाएंगे, जिसे सेटिंग में जाकर आप ऑन कर सकते हैं। बिजनस अकाउंट यूज करने वालों को जल्द ही सेटिंग में वाट्सऐप प्रिमियम ‘WhatsApp Premium’ का ऑप्शन भी शो करेगा।
Telegram ने भी कुछ महीने पहले शुरु किया है अपना प्रिमियम प्लान
मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने भी कुछ महीने पहले अपना प्रिमियम प्लान शुरु किया है। 179 रुपए से शुरु होने वाले प्लान्स में यूजर्स को 4 GB फ़ाइल अपलोड, एक हजार चेनल जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि अभी वाट्सऐप के प्लान्स के बारे में इतनी कोई डीटेल सामने नहीं आई है क्योंकि फिलहाल ये फीचर सिर्फ बीटा वर्जन में उपलब्ध है। बात करें WhatsApp Premium के फीचर्स की तो इसमें एक साथ कई डिवाइस को लिंक करने जैसे अच्छे फीचर्स होंगे।
WhatsApp Premium में क्या होगा खास (Features of WhatsApp Premium)
‘WhatsApp Premium’ में बिजेनस अकाउंट वालों के एक स्पेशल फीचर मिलेगा, जिसमें आप एक साथ 10 डिवाइस को लिंक कर सकेंगे। इस फीचर से बिजेनस यूजर्स को ऑर्डर और अन्य कामों को मैनेज करने में काफी आसानी हो जाएगी।
प्रीमियम यूजर्स को एक यूनिक शॉर्ट लिंक (Unique Short Link) का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी हेल्प से कस्टमर सीधा आपसे बिजनेस पेज से चैट कर सकेंगे। सबसे अच्छी बात इस लिंक को आप हर तीन महीने में बदल भी सकेंगे।
प्रीमियम सबस्क्रिप्शन में ‘लिंक्ड डिवाइस’ फीचर तब भी काम करेगा, जब आपका मेन फोन किसी नेटवर्क से कनेक्टेड नहीं होगा। इससे आप अपने स्मार्टफोन के अलावा कंप्यूटर, टैबलेट पर भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आप कस्टमर्स के चैट्स (chats) को आसानी से मैनेज कर सकेंगे। इस फीचर से आप अपने बिज़नेस में और ज़्यादा लोगों से एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट से बात कर सकेंगे। मतलब आप एक ही वाट्सऐप अकाउंट से ज्यादा कस्टमर्स से इंट्रेक्ट कर सकेंगे।
फिलहाल WaBetaInfo ने इससे ज्यादा फीचर्स के बारे में इन्फॉर्मेशन नहीं दी है। क्योंकि ये फीचर अभी टेस्टिंग के लिए सिर्फ बीटा वर्जन में उपलब्ध है।