WhatsApp Data Breech : दुनिया भर में वाट्सऐप यूजर्स का डाटा खतरे में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 50 करोड़ वाट्सऐप यूजर्स के Contact Details ऑनलाइन सेल किये जा रहा हैं। Cyber News की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर एडवरटाइजमेंट डाला गया है, इसमें दावा किया गया है कि लगभग 500 मिलियन वाट्सऐप यूजर्स के मोबाइल नंबर सेल के लिए मौजूद हैं। इसमें (WhatsApp Data Breech) दुनिया भर के 84 देशों के वाट्सऐप नंबर शामिल हैं, जिसमें इंडिया के अलावा, ब्रिटेन, अमेरिका, साऊदीअरब, इजिप्त, इटली के वाट्सऐप यूजर्स शामिल हैं।
इतने में बिक रहा WhatsApp यूजर्स का डाटा
इतिहास के सबसे बड़े डाटा उल्लंघनों में शामिल इस घटना को लेकर आ रही रिपोर्ट्स की मानें, तो हैकर्स अमेरिकी यूजर्स के डाटा को लगभग 5,71,700 रुपये में बेच रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन का डाटाबेस करीब 2,04,180 रुपये और जर्मनी का डाटाबेस लगभग 1,63,350 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है
इन देशों के WhatsApp यूजर्स का नंबर हुआ लीक
हैकिंग फोरम पर दावा किया गया है कि इस डाटाबेस में 3.2 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी यूजर्स के फोन नंबर हैं। इसी तरह 4.5 करोड़ मिस्र, 3.5 करोड़ इटली, ब्रिटेन के 1.1 करोड़, रूस के 1 करोड़ से ज्यादा, 2.9 करोड़ सऊदी अरब, 2 करोड़ फ्रांस, 2 करोड़ तर्की के यूजर्स के फोन नंबर शामिल हैं।
पहले भी हो चुका है Data Breech
यह पहली बार नहीं है जब Meta या इसका कोई प्लेटफॉर्म डाटा ब्रीच (Data Breech) विवाद के बीच फंसा है। पिछले साल 100 से अधिक देशों के 533 मिलियन से अधिक फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया था, जिसमें भारत के 6 मिलियन यूजर्स का डाटा भी शामिल था।
वाट्सऐप की इस लीक्ड इंफॉर्मेशन (WhatsApp Data Breech) का इस्तेमाल ज्यादातर फिशिंग हमलों (phishing Attacks) के लिए किया जाता है। ऐसे में वाट्सऐप यूजर्स को Unknown Numbers से आने वाले कॉल्स को इग्नोर करना चाहिये। डाटा सेलर्स का दावा है कि सभी नंबर Meta के स्वामित्व वाले प्लैटफॉर्म के एक्टिव यूजर्स के हैं। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि डाटाबेस हैकर्स को कैसे मिला। सेल करने वालों का कहना है कि उन्होंने डाटा जुटाने के लिए अपनी स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल किया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.