Operation Jaanu : अतीक अहमद, अशरफ और असद के मौत के बाद भी अतीक और उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आ रहे हैं। अब उस ऑपरेशन का एक बड़ा सच भी सामने आया है, जिसे अतीक ने नाम दिया था ऑपरेशन जानू। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतीक अहमद के घर के हेल्पर राकेश से पूछताछ में ऑपरेशन जानू (Operation Jaanu) का पूरा सच सामने निकल कर आया है।
अतीक के हेल्पर राकेश ने पुलिस को बतााय कि 23 फरवरी की रात को शाइस्ता परवीन की मौजूदगी में असद और सभी शूटर्स घर पर बुलाए गए थें। प्लानिंग 24 फरवरी की हुई थी। 23 को घऱ में पार्टी हुई थी। असद अहमद और उसके नाबालिग भाई के मोबाइल चैट से मिली जानकारी के अनुसार, उमेशपाल हत्याकांड को ऑपरेशन जानू (Operation Jaanu) का नाम दिया गया था।
हेल्पर राकेश ने पूछताछ में ये भी बताया कि अतीक अहमद का नाबालिग बेटा और वो खुद पार्टी का सामान लेने मार्केट गए थे। राकेश के मोबाइल से पुलिस को वो चैट भी मिला है, जिसमें असद ने पार्टी के लिए सामान लाने को कहा था। इस पार्टी (Operation Jaanu) में साइश्ता परवीन भी पहुंची थी। शाइस्ता ने ही शूटरों को इस काम के लिए 1 करोड़ रुपये दिये थे।
उमेश पाल की हत्या के बाद सभी शूटर चकिया में एक साथ इकट्ठा भी हुए थे। राकेश इस वक्त नैनी जेल में बंद है। ये बात भी सामने आई है कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले असद अहमद ने जेल में बंद अपने बड़े भाई उमर से भी मुलाकात की थी। इसलिए अब उमेशपाल हत्याकांड की प्लानिंग में उमर का भी नाम सामने आ रहा है। उमर को पूरे प्लान की जानकारी पहले से थी।
अतीक ने पुलिस को बताया था कि उमेश पाल को मारने की पूरी प्लनिंग खुद अतीक की थी। इस कांड के बाद प्रयागराज के लोग जान जाते कि अतीक अभी भी जिंदा है। इसी ऑपरेशन जानू के तहत उमेश पाल हत्याकांड की पूरी प्लानिंग हुई थी। 24 फरवरी को ऑपरेशन जानू को अंजाम दिया गया और अतीक गैंग ने सुलेमसराय में जीटी रोड पर उमेश पाल के घर के पास उनकी हत्या कर दी।
मोहम्मद मुस्लिम ने किया अतीक के बेटे पर नया केस
मोहम्मद मुस्लिम नाम के एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बद उमर के खिलाफ नया केस दर्ज किया गया है। मोहम्मद मुस्लिम का आरोप है कि उमर, उसके छोटे भाई अली, असाद कालिया, अज एहतेशाम और नुसरत ने उसे गाड़ी से खींचकर किडनैप किया था। फिर अतीक के चकिया दफ्तर में ले जाकर उसके साथ मारपीट भी की और उसे जमीन अपने नाम करने की धमकी दी थी। बता दें, मोहम्मद मुस्लिम खुद एक हिस्ट्रीशीटर है जिसपर 16 मुकदमे दर्ज हैं। NBT के अनुसार, पिछले साल उमेश पाल ने भी मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ 1 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज कराया था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.