Atiq Ahmed : उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है। अब पूछताछ के दौरान एक नई बात सामने आ रही है। वो ये कि सवालों के जवाब देने के बजाय अतीक उलटा पुलिस से ही काउंटर सवाल करने लगा। अतीक (Atiq Ahmed) ने पुलिस से पूछा कि मेरा वो मोबाइल कहां है जिससे मैं साबरमती जेल में अशरफ से बात करता था। मोबाइल मेरे सामने ले आओ तो सभी सवालों का जवाब दे दुंगा।
जो कुबुल करवाना है करा लो, सच तो इंसान अदालत में बोलता है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दौरान मुंशी राकेश लाला और नौकर कैश अहमद की निशानदेही पर बरामद कैश और असलहों पर Atiq Ahmed ने कहा कि पुलिस के सामने जो कुबुल करवाना है करा लो, सच तो इंसान अदालत में सामने जाकर ही बोलेगा। अपने खिलाफ मिले सारे सबूतों को अतीक ने झूठ कह दिया और कहा कि ये सब पुलिस ने गढ़े हैं। अतीक ने कहा बेसिर पैर की कहानी बनाकर उसे और उसके परिवार को फंसाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक की पूछताछ में Atiq Ahmed और अशरफ ने पुलिस की किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। हर सवाल पर अतीक अहमद और अशरफ ने या तो हां या ना में जवाब दिया। या सिर्फ यही कहा कि- ‘हमें नहीं मालूम, हम तो जेल में बंद थे’।
वर्चस्व के लिए करवाई हत्या
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार अतीक के बेटे असद के झांसी में गुरुवार को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद आखिरकार माफिया Atiq Ahmed ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अतीक से पूछताछ में अधिकारियों ने पूछा कि उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई तो माफिया बोला- वर्चस्व के लिए।
बताया कि उमेश पाल उसकी और उसके गुर्गों की जमीन पर लगातार अलग- अलग तरीका अपनाकर कब्जा कर रहा था। अपने अपहरण में उसे सजा भी दिलवाना चाहता था। अपहरण केस में गवाही पूरी होने के बाद वह खिलाफ में ज्यादा बोलने लगा था और कई मददगारों को अपने पक्ष में कर लिया था। अतीक ने हत्या की साजिश में बीबी शाइस्ता के शामिल होने की बात भी स्वीकार की।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.