Nicaragua की शेन्निस पलसियोMiss Universe 2023 का ताज अपने नाम कर लिया है. भारत की श्वेता शारदा Miss Universe 2023 के टॉप 20 कन्टेस्टेंट्स की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहीं हैं.

चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा 16 साल की उम्र में मुंबई चली गईं थी.

23 साल की डिवा ने DID, डांस दीवाने और डांस+ जैसे कई रियलिटी शो में काम किया है.

श्वेता शारदा कोरियोग्राफर के रूप में झलक दिखलाजा का भी हिस्सा रही हैं.

श्वेता शारदा को डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में अपने डांसिंग मूव्स से पॉपुलैरिटी मिली.

श्वेता शारदा को 'सारा जमाना हसीनों का दिवाना' पर डांस करते देख सलमान खान भी झूम उठे थे.

श्वेता  शारदा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी Viral हुआ था.

श्वेता शारदा ने साल 2023 अगस्त में ग्रैंड ब्यूटी पीजेंट फिनाले में Miss Diva Universe 2023 का खिताब जीता है.

श्वेता शारदा ने शांतनु माहेश्वरी के साथ 'मस्त आंखें 'म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है.

सोशल मीडिया पर भी श्वेता काफी एक्टिव हैं. Instagram पर श्वेता शारदा के 5 लाख से ज्यादा Followers हैं.

All Image Credit - Instagram (shwetasharda24)