केंद्र सरकार ने उन लोगों के लिए सख्त दंड का प्रावधान किया है, जो सड़क दुर्घटना करने के बाद मौके से भाग जाते हैं.

Image - Wikipedia

 'Hit and Run' से जुड़े मामले में सजा और जुर्माने के नए प्रावधानों को लेकर देशभर में बस-ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं.

इस हड़ताल का असर मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में दिख रहा है.

ड्राइवरों के हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप पर फ्यूल की कमी से लेकर सब्जियों और फलों के दाम तक बढ़ने की आशंका है.

नए कानून में 'हिट एंड रन' के केस में गलत ड्राइविंग या लापरवाही से गाड़ी चलाने पर ड्राइवर बच नहीं पाएंगे.

गलत ड्राइविंग के चलते अगर किसी की मौत हो जाती है. ड्राइवर बिना पुलिस को सूचना दिए मौके से फरार हो जाता है, तो उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है.

इसके अलावा दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है.

नए दंड कानून में प्रोविजन के खिलाफ ट्रक चालकों ने देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध- प्रदर्शन किया.

इसका असर पेट्रोल पंपों पर भी देखने को मिला, लोग लाइन लगवा कर पेट्रोल भरवाते दिखे.

Image Credit - X

हड़ताल ऐसे ही चलता रहा तो पेट्रोल खत्म होने के कारण, कई पेट्रोल पंप बंद भी हो सकते हैं.

Video Credit - X

WhatsApp Video 2024-01-02 at 7.28.45 PM

WhatsApp Video 2024-01-02 at 7.28.45 PM

ट्रक-बस ड्राइवरों में इस बात का डर है कि यह नया कानून उनके खिलाफ बनाया गया है.

अगर नए नियम के अनुसार ड्राइवर  घायल की मदद करते हैं तो, हो सकता है उन्हें भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़े.

Video Credit - X

WhatsApp Video 2024-01-02 at 8.43.16 PM

WhatsApp Video 2024-01-02 at 8.43.16 PM