वाराणसी में खुला, TTF का पहला स्किल डेवलपमेंट सेंटर
ट्राई टू फाइट फाउंडेशन NGO स्लम में रहने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती है
TTF ने अब तक 1000 से अधिक बच्चों को पढ़ाया और उनके भविष्य को सुधारा है
TTF ने हाल ही में
Unbounded Futures
की मदद से अपना पहला स्किल डेवलप्मेंट सेंटर खोला है
इस खास मौके पर
Unbounded Futures
के संस्थापक जितेंद्र सिन्हा भी मौजूद रहें
इस
लर्निंग सेंटर
की मदद से
TTF
का मकसद UG और PG के स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल और
सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग
देना है
TTF
के संस्थापक यजत द्विवेदी लगातार स्लम एरिये के बच्चों को
मुफ्त शिक्षा
दिलाने का काम कर रहे हैं
शिक्षा एक्सप्रेस
1 बस है जिसे
मोबाइल क्लासरूम
में बदलकर
TTF
स्लम में रहने वाली बच्चियों को पढ़ाता है
TTF के काम से प्रभावित होकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इनकी सराहना की है
मिशन स्लम टू स्कूल
TTF का मेन प्रोग्राम है, जिसका मकसद
स्लम एरिया
के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है
आप भी
TTF
के कार्यों से प्रभावित हैं तो इनकी वेबसाइट पर जाकर
NGO
से कॉनटेक्ट कर सकते हैं
आपकी
छोटी सी
मदद
किसी गरीब को बेहतर शिक्षा दिलाने में
मदद
करेगी।