BHU में राजनीति विज्ञान की मुस्लिम शोध छात्रा नजमा परवीन ने PM नरेन्द्र मोदी पर PhD. पूरी की है.

नजमा ने अपने रिसर्च में PM मोदी को राजनीति का महानायक बताया.

Image - Wikipedia

PM मोदी पर रिसर्च करने वाली नजमा परवीन देश की पहली मुस्लिम महिला हैं.

बुनकर परिवार की छात्रा नजमा का शोध शीर्षक नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक नेतृत्व : एक विश्लेषनात्मक अध्ययन है.

नजमा ने शोध पूरा करने के लिए हिंदी की 20, अंग्रेजी की 79 किताबों का अध्ययन किया. 37 पत्र-पत्रिकाओं के साथ PM के भाई पंकज मोदी से भी बात की.

Image - Wikipedia

नजमा के अध्ययन में वाराणसी का भी जिक्र है.

Image - Jagran

इसके अलावा रिसर्च में 3 तलाक, मुस्लिम महिलाओं द्वारा PM को राखी भेजने का भी जिक्र है.

Image - Jagran

नजमा के माता-पिता नहीं हैं। उन्हें कई लोगों ने PM मोदी पर अध्ययन करने से मना भी किया था.

BHU राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो. संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में नजमा का शोध पूरा हुआ.

Image - Wikipedia

नजमा ने 8 साल में अपनी PhD. पूरी की और अपने रिसर्च को 5 पार्ट में बांटा है.

Research में इन बातों पर रहा फोकस 

- 1947 से 2014 तक की राजनीतिक पृष्ठभूमि. - जीवन परिचय - मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल. - राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश भाषणों का विश्लेषण.

Image - Wikipedia