हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने
पोस्टपार्टम डिप्रेशन
से गुजरने का खुलासा किया है.
इलियाना ने बताया कि
बच्चे के जन्म
के बाद उनकी
जिंदगी
कैसे बदल गई.
इलियाना 1 अगस्त 2023 को
एक बेटे
की मां बनी हैं. इंटरव्यू में
उन्होंने
बताया कि वो
पोस्टपार्टम डिप्रेशन
(डिलीवरी के बाद डिप्रेशन) से गुजर रही हैं.
पोस्टपर्टम डिप्रेशन
प्रेग्नेंसी के दौरान या बच्चे के जन्म के
1 साल
बाद तक शुरू हो सकती है.
बच्चा होने के बाद नई
जिम्मेदारियों
के कारण कई बार
मेंटल
और फिजिकल
उतार-चढ़ाव
आते हैं, जिससे मां को डिप्रेशन-
उदासी
होने लगती है.
यह एक
मानसिक बीमारी
है जो आपके सोचने, फील करने, या
काम करने
के तरीके को
नेगेटिवली
एफेक्ट करती है.
इलियाना
ने बताया- कि घर पर उनके पास एक अच्छा
सपोर्ट सिस्टम
और अच्छी
डॉक्टर
की टीम है, जो उनका
ध्यान
रखती है.
2023
में प्रेग्नेंसी की
अनाउंसमेंट
से इलियाना ने फैंस को
सरप्राइज
कर दिया था.
बिना
शादी
के मां बनने को लेकर लोग हैरान थे, क्योंकि
इलियाना
ने अपने
पार्टनर
का नाम
रिवील
नहीं किया था.
कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने
बेबी के पिता
का खुलासा किया, और
बताया
कि वो
माइकल डोलन
को डेट कर रही हैं.
इलियाना के क्यूट बेटे का नाम
कोआ फीनिक्स डोलन
है.
वहीं, माइकल से
शादी
होने को लेकर
इलियाना
ने कहा- इस टॉपिक को छोड़िये.
थोड़ा सा मिस्ट्री रखना अच्छा है.
All Images Credit - Instagram (ileana_official)
एक-दूजे के हुए
रणदीप हुड्डा
और लिन,
देखिए
खूबसूरत तस्वीरें..
Learn more