हिमालयन ब्लू पॉपी को '
स्टेट फ्लावर ऑफ लद्दाख
' का दर्जा मिल गया है.
हिमालयन ब्लू पॉपी को स्थानीय भाषा में
'त्सेर-सनन'
के नाम से जाना जाता है.
Image by Wikipedia
हिमालयन ब्लू पॉपी को
फूलों की रानी
भी कहा जाता है.
Image by Pixabay
हिमालयन ब्लू पॉपी की दुनिया भर में
40 प्रजातियां
है, जिसमें से
20 भारत
में ही पाई जाती है.
हिमालयन ब्लू पॉपी अपने
नीले
या
बैंगनी-नीले
फूलों के लिए जानी जाती हैं. ये पौधे
ठंडे मौसम
में पनपते हैं.
Image by Pixabay
हिमालयन ब्लू पॉपी का इस्तेमाल पारंपरिक
तिब्बती
और
भूटानी
चिकित्सा
में किया जाता है.
कुछ
अध्ययनों
के अनुसार, हिमालयन ब्लू पॉपी
सूजन
को
कम
करने में मदद कर सकता है.
Image by Wikipedia
हिमालयन ब्लू पॉपी आपको
रिलैक्स
,
कम तनाव महसूस
करने में मदद कर सकता है.
Image by Wikipedia
हिमालयन ब्लू पॉपी का इस्तेमाल कुछ
पारंपरिक
चिकित्सा में
लीवर
की समस्याओं के
इलाज
के लिए किया जाता है.
Image by Amazon
हिमालयन ब्लू पॉपी का पौधा आपके
गार्डेन
याआपकी
बालक्नी
की
खूबसूरती
को बढ़ा देता है.
Image by Davie Bicker from Pixabay
अगर आप
दवाएँ
ले रहे हैं या पहले से ही कोई स्वास्थ्य समस्या है तो किसी भी
हर्बल
या पौधे-आधारित उपचार से पहले अपने
डॉक्टर
की सलाह जरूर लें.
Image by Davie Bicker from Pixabay
आपकी बालकनी की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये
10 पर्पल
फूल वाले पौधे !
Learn more