फोर्ब्स ने 2024 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट जारी की है. चलिए जानते हैं इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले TOP 10 Athletes कौन हैं.

Pic Credit - leomessi Instagram

Cristiano Ronaldo  Top पर हैं, स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो  रोनाल्डो. इस साल रोनाल्डों ने 260 मिलियन US डॉलर यानी 2167 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Pic Credit - cristiano (Insta)

दूसरे नंबर पर गोल्फ के खिलाड़ी जॉन रैम हैं। जॉन की कुल कमाई 218 मिलियन डॉलर यानी 1818 करोड़ रुपये की है.

Pic Credit - jonrahm (Insta)

लियोनल मेसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 135 मिलियन US डॉलर यानी 1126 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Pic Credit - leomessi Instagram

चौथे नंबर पर स्टार बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रोन जेम्स हैं. इस साल लेब्रोन ने 128.2 मिलियन US डॉलर यानी 1069 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Pic Credit - kingjames (Insta)

5वें नंबर पर जियानिस हैं. उनकी कमाई 111 मिलियन यूएस डॉलर यानी 925 करोड़ रुपये है.    

Image Credit - Wikipedia

6th नंबर पर पीएसजी और फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे हैं. उनकी कमाई 110 मिलियन US डॉलर यानी 917 करोड़ रुपये है.    

Pic Credit - k.mbappe (Insta)

7th नंबर पर 108 मिलियन यूएस डॉलर यानी 900 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार हैं.   

Pic Credit - neymarjr (Insta)

आठवें नंबर पर 106 मिलियन US डॉलर यानी 883 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फ्रांस के एक्स स्टार फुटबॉलर करीम बेंजेमा हैं. 

Pic Credit - karimbenzema (Insta)

9th नंबर पर 102 मिलियन US डॉलर यानी 850 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बास्केटबॉल प्लेयर स्टीफन करी हैं.

Pic Credit - stephencurry30 (Insta)

10वें पर अमेरिकी फुटबॉल यानी रग्बी प्लेयर लमार जैकसन हैं. उन्होंने इस साल 100.5 मिलियन US डॉलर यानी 838 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Pic Credit - new_era8 (Insta)