22 जनवरी 2024 के लिए राम मंदिर में एंट्री को लेकर एजवाइजरी जारी की गई है.
एडवाइजरी के अनुसार, मंदिर आने वाले श्रद्धालु इन चीजों के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
Image - X (@ShriRamTeerth)
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसप्राण-प्रतिष्ठा के दौरान आप मोबाइल- इलेक्ट्रॉनिक वॉच, लैपटॉप या कैमरा आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाना सख्त माना है.
Image - X (@ShriRamTeerth)
खाने की चीजों पर भी बैनमंदिर परिसर में किसी भी तरह का खाना- पीना लेकर आप एंट्री नहीं कर सकते
इस दौरान घर के भोजन से लेकर फास्टफूड तक पूरी तरह से बैन है.
Image - X (@ShriRamTeerth)
बेल्ट-जूते पर मनाहीमंदिर परिसर में बेल्ट और जूते वगैरा पहनकर जाने में बैन लगाया गया है.
पर्स या इयरफोन जैसी वस्तुएं मिलने पर इन चीजों को प्रवेश द्वार पर ही छोड़ना पड़ेगा.
Image - X (@ShriRamTeerth)
पूजा सामग्री की थाली न लेंअगर आप 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जा रहे है, तो किसी भी तरह की पूजा सामग्री
Image - X (@ShriRamTeerth)
निमंत्रण पत्र वालों को ही एंट्री22 जनवरी को हेने वाले उद्घाटन समारोह में सिर्फ निमंत्रण कार्ड वालों को ही मंदिर में एंट्री करने की अनुमति होगी.
परंपरिक वस्त्रराम मंदिर उद्घाटन समारोह में भारतीय पारंपरिक कपड़े पहनकर ही मंदिर में एंट्री मिलेगी. हालांकि मंदिर परिसर की ओर से ड्रेस कोड को लेकर कोई नियम नहीं है.