Economic Intelligence Unit  ने दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट जारी की है। इसमे 2 शहरों के नाम एक साथ पहले स्थान पर है। आइये जानते हैं दुनिया के 6 सबसे महंगे शहर..

सिंगापुर (Singapore)

सिंगापुर और ज्यूरिख एक साथ पहले पोजिशन पर हैं। सिंगापुर ने पिछले 11 साल से 9वीं बार रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल किया है. 

ज्यूरिख (Zurich)

स्विट्जरैंड का शहर Zurich महंगे शहरों की लिस्ट में पिछले साल 6 पोजिशन पर था, पर इस बार न्यूयॉक को पीछे छोड़ कर ये टॉप पर पहुंच गया है.

न्यूयॉर्क (New York)

वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2023 की रिपोर्ट में New York तीसरे स्थान पर है.

जेनेवा (Geneva)

न्यूयॉर्क के साथ स्विट्जरलैंड के Geneva को भी सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है.

हांगकांग (Hong Kong)

सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में Hong Kong का स्कोर 98 है. इसी के साथ ये 5वें पोजिशन पर है.

लॉस एंजिलिस (Los Angeles)

अमेरिका का Los Angeles का स्कोर 97 है, और इसे सबसे महंगे शहर कि लिस्ट में छठा स्थान मिला है. e 3