सर्दियों का मौसम पास आते ही लोग फल खाने से बचते हैं. पर कुछ ऐसे immunity booster फल भी हैं, जिन्हें ठंडी में खाकर आप खुद को Healthy रख सकते हैं.

Orange (संतरा)

Image Credit - Wikipedia

सर्दी-जुकाम होने पर Vitamin C फायदेमंद होता है। संतरे Vitamin C से भरपूर होते हैं. इसलिए, सर्दियों में संतरे खाने से सर्दी-जुकाम से बचा जा सकता है.

Custard Apple (शरीफा)

Custard Apple यानी शरीफा Vitamin C का एक बड़ा स्रोत हैं, जो सर्दियों के मौसम में आपकी Immunity को बढ़ाता है. कस्टर्ड एप्पल Fiber से भी भरपूर होता है. 

Image Credit - Wikipedia

Guava (अमरूद)

Image Credit - Wikipedia

अमरूद खाने से सर्दी और फ्लू जैसे Viral से बचने में मदद मिलती है। अमरूद में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है जो तनाव दूर करने में मदद करता है।

Persimmon (जापानी फल)

Image Credit - Wikipedia

Persimmon एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और Vitamin A जैसे  पोषक तत्वों से भरपूर होता है. जापानी फल थायमिन (बी1), राइबोफ्लेविन (बी2), फोलेट, मैग्नीशियम, फास्फोरस, Vitamin C का भी अच्छा सोर्स है.

Image Credit - Wikipedia

Pomegranate (अनार)

Image Credit - Wikipedia

अनार का जूस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है। यह हमें सर्दियों में होने वाली बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार से बचाता है.

Cranberries (क्रैनबेरी)

Image Credit - Wikipedia

सर्दियों का फल क्रैमबेरी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो कैंसर से लड़ने और कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार करने में मदद कर सकता है. साथ ही यह दांतों की कैविटी से निपटने में भी मदद करता है.

Image Credit - Wikipedia