सर्दियों का मौसम आते ही स्किन रूखी और शुस्क हो जाती है. हम आपको बताएंगे सर्दियों में नारियल तेल के 6 फायदे, जो आपकी स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट रखने में मदद करेगा.

ड्राइनेस और वाइट पैच नहीं पड़ते.

सर्दियों में नारियल तेल लगाने से स्किन की ड्राईनेस कम होती है और व्हाइट पैच नहीं दिखते हैं.

स्किन को हाइड्रेट करता है.

नारियल के तेल में मीडियम चेन फैटी एसिड होता  है, जससे स्किन मॉस्चराइज़ रहती है.

प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है.

नारियल तेल त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाती है, जो स्किन को पॉल्यूशन और धूल से बचाती है.

एंटी एजिंग गुण.

नारियल तेल झुर्रियों को रोकता है, ये त्वचा में गहराई तक जाकर म्वाइस्चर को लॉक कर देता है.

दाग-धब्बे कम करता है.

सोने से पहले रोजाना नारियल तेल से मालिश करने से स्किन पर पड़े दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के होने लगते है.

फेस मसल्स को रिलैक्स करता है.

नारियल तेल की मसाज करने से फेस मसल्स रिलेक्स होते है. स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है और डलनेस भी खत्म होती है. 

हालांकी नारियल तेल के कई फायदे हैं, पर ये एक्ने और ऑयली स्किन के लिए सुटेबल नहीं है.