इस बार का World Cup कई खिलाड़ियों के लिए अपनी टीम को रिप्रेजेंट करने का आखिरी मौका है. कई दिग्गजों ने अंतिम बार अपने देश को रिप्रेजेंट किया है. इनमें ये 5 दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

Quinton De Kock (क्विंटन डिकॉक) )

Image - qdk_12 (Insta)

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अपना लास्ट Worldcup खेल रहे हैं। उन्होंने इस वर्ल्डकप से पहले ही अपने सन्यास की घोषणा कर दी थी।

Image - qdk_12 (Insta)

Steve Smith (स्टीव स्मिथ)

Image - steve_smith49 (Insta)

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के लिए ये वर्ल्डकप अच्छा नहीं रहा है. स्मिथ अपना बेस्ट देने में नाकाम रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि, स्मिथ वर्ल्डकप के बाद वनडे फॉरमैट को अलविदा कह सकते हैं.

Image - steve_smith49 (Insta)

David Warner (डेविड वॉर्नर)

Image - davidwarner31 (Insta)

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस वर्ल्डकप में बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक दो शतक और कुल 499 रन बनाए हैं. वर्ल्डकप में 6 शतक जड़ने वाले वॉर्नर भी इस वर्ल्डकप के बाद सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

Image - davidwarner31 (Insta)

Ben Stokes (बेन स्टोक्स)

Image- stokesy (Insta)

बेन स्टोक्स वनडे को अलविदा कह चुके थें, पर वर्ल्डकप खेलने के लिए वो और मोइन अपने सन्यास से बाहर आए. हो सकता है दोनों दोबारा सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

Image- stokesy (Insta)

Naveen-ul-Haq (नवीन उल हक)

Image - naveen_ul_haq (Insta)

अफगानिस्तान के नवीन अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ये वर्ल्डकप नवीन के लिए अंतिम साबित हो सकता है.

Image - naveen_ul_haq (Insta)