Virat Kohli Reaction : विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 50वां वनडे शतक बनाकर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वनडे में सचिन के नाम 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। इस दौरान सचिन भी स्टैंड में मौजूद थें। विराट कोहली ने 117 रन बनाते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी अपने X हैंडल से एक प्यारा मैसेज शेयर किया। विराट ने भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अपना पहला रिएक्शन (Virat Kohli Reaction) दिया।
विराट कोहली ने क्या कहा ?
Virat Kohli Reaction After Breaking Record
मैं अभी सिर्फ इसे फील कर रहा हूं। उस महान क्रिकेटर (सचिन तेंदुलकर) ने अभी मुझे बधाई दी है। ये किसी सपने जैसा है. ये हमारे लिए बड़ा मैच है और मैंने अपना रोल निभाया। बाकी प्लेयर्स ने भी अपना काम किया। मेरे लिए सबसे ज़रूरी (Virat Kohli Reaction) काम है टीम को मैच जिताना। मेरी कंसिस्टेंसी के पीछे यही राज़ है – टीम के लिए खेलो और सिचुएशन के हिसाब से खेलो। सचिन पाजी स्टैंड्स में थे। मेरे लिए इस इमोशन को ज़ाहिर करना बेहद मुश्किल है। मेरी लाइफ़ पार्टनर (अनुष्का शर्मा), मेरे हीरो (सचिन) – यहां मौजूद हैं। वानखेडे में मेरा प्यारे सारे फ़ैन्स भी हैं। श्रेयस अइय्यर को ढेर सारा क्रेडिट। केएल राहुल ने भी अच्छा फिनिश दिया है।
सचिन ने पोस्ट किया इमोशनल नोट
पहली बार जब मैं तुमसे ड्रेसिंग रूम में मिला था, तब बाकी प्लेयर्स ने तुम्हारे साथ प्रैंक करते हुए मेरे पैर छूने को कहा था। मैं उस दिन बहुत हंसा था। पर बहुत जल्दी ही, तुमने मेरा दिल छू लिया, तुम्हारे स्किल और जुनून से.. मैं बहुत खुश हूं कि एक जवान लड़का एक ‘विराट’ प्लेयर बन गया है।
मुझे बहुत खुशी है कि 1 भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है। क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेज पर करना, वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में करना, होम ग्राउंड पर करना… ये इस पारी (तुमाहारी पारी) को और ख़ास बनाता है..।
Read Also – Virat Kohli के बारे में 10 Facts जानकर हो जाएंगे हैरान ! सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.