ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मच अवेटेज मूवी विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का टीजर रीलीज हो चुका है। व्यूअर्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। स्पेशली ऋतिक के एक्शन सीन्स लोगों के काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं बात की जाए बीजीएम (BGM) Background Music की तो ओरिजनल मूवी का BGM कुछ चेंजेस का साथ इसमें भी यूज हुआ है जो काफी अच्छा है। टीज़र की शुरुआत सैफ अली खान यानी विक्रम द्वारा ऋतिक यानी वेधा से पूछताछ के साथ होती है, जो उसे एक कहानी सुनाना शुरू करता है।
फाइट और एक्शन सीन्स का भरमार
टीजर में कई फाइट और एक्शन सीन्स के साथ एक पुलिस और गैंगस्टर के बीच अनसुलझी बातों को पुलिस एंड क्रिमिनल चेज के साथ दिखाया गया है। ऋतिक हिंदी में अंत में कहते हैं, “अच्छे और बुरे के बीच चयन करना बहुत आसान है, लेकिन इहां, दोनों तो दोनों बुरा है” मूवी में शायद ऋतिक नार्थ यानी यूपी साइड गैंगस्टर की भूमिका में है। उनके बोलने के टोन से तो ऐसा ही लग रहा।
विक्रम वेधा, एक पुलिस और गैंगस्टर की कहानी है। ईमानदार पुलिस वाला जो एक गैंगस्टर को पकड़ने की तलाश में है। चीजें एक मोड़ लेती हैं जब गैंगस्टर खुद से ही आत्मसमर्पण कर देता है और सैफ को कहानियां सुनाता है जो दोनों कैरेक्टर्स से ही कहीं न कहीं जुड़ी है। जो अच्छाई और बुराई की धारणा को चुनौती देता है।
ओरिजिनल मूवी से शुरु हुआ कम्पैरिजन
ओरिजनल मूवी में आर माधवन ने पुलिस वाले के रूप में अभिनय किया था, जबकि विजय सेतुपति ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। लोगों को इसके रिमेक से वैसी ही उम्मीदें है जैसी की ओरिजनल में दोनों एक्टर्स ने की है। विजय सेतुपती और आर माधवन का फैन बेस भी काफी तगड़ा है। टीजर आने के बाद से ही व्यूअर्स एक्टर्स की तुलना भी कर रहे हैं।
तीन साल बाद ऋतिक बड़े पर्दे पर आएंगे नजर
ब्लॉकबस्टर वॉर मूवी के तीन साल बाद ऋतिक रोशन विक्रम-वेधा के साथ ही बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। फैन्स भी इस बार ऋतिक के निगेटिव कैरेक्टर में देखने के लिए उतावले हैं। इस फिल्म में ऋतिक ने पहली बार सैफ के साथ काम किया है।