Blue Tick Subscription : ट्विटर का हर यूजर चाहता है कि उसका अकाउंट वेरिफाइड रहे और उस पर ब्लू टिक (Blue Tick) भी हो, पर Twitter के न्यू ओनर एलॉन मस्क (Elon Musk) माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर एक बड़ा बदलाव करने वाले हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स से चार्जेज़ लेगी।
19.99 डॉलर का लेना होगा सब्सक्रिप्शन
रिपोर्ट के अनुसार, ब्लू टिक सिर्फ ट्विटर ब्लू मेंबर्स तक ही लिमिटेड रहेगा- Twitter का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (blue tick subscription) लेने वाले यूजर्स को Edit और Undo ट्वीट्स जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी कथित तौर पर ब्लू फीस को बढ़ाकर 19.99 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) करने की भी योजना बना रही है।
पहले स वेरिफाइ़ड यूजर्स को मिलेगा 90 दिन का टाइम
इसके अलावा, जो यूजर पहले से वेरिफाईड हैं, उन्हें अपने प्रोफ़ाइल पर ब्लू टिक (Blue Tick) रखने के लिए ट्विटर ब्लू की मेंबरशिप लेने के लिए 90 दिनों का समय मिलेगा। हालांकि यह क्लीयर नहीं है कि वेरिफिकेशन प्रोसेस को स्ट्रिक्ट और लीनियेंट बनाने के लिए Twitter नियमों में बदलाव करेगा या नहीं।
अगर आप Twitter इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह पता होगा की Twitter पर दो तरह के अकाउंट होते हैं। एक नॉर्मल और एक वेरिफाइड, अक्सर वेरिफाइड अकाउंट्स के साथ एक Blue Tick भी देखने को मिलता है। कंपनी के न्यू पॉलिसी के अनुसार अब Blue Tick वाले users को हर महीने सब्सक्रिप्शन फी चुकाना पड़ सकता है।
Twitter के इंजीनियर्स को मिली डेडलाइन
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ट्विटर के इंजीनियरों को ट्विटर वेरिफिकेशन (Twitter Verification) प्रोसेस में सुधार करने के लिए 7 नवंबर तक की डडेलाइन दे दी गई है नहीं तो वे अपनी नौकरी खो देंगे। मस्क को औपचारिक रूप से ट्विटर का हैंडओवर किए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, और उन्होंने आते ही टॉप अथॉरिटीज़ को फायर कर दिया था- जिसमें पूर्व CEO पराग अग्रवाल, CFO और नीति प्रमुख विजया गड्डा शामिल हैं।
मस्क कर सकते हैं कर्मचारियों की छंटनी
इस बीच एक अलग रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एलॉन मस्क आने वाले दिनों में ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या को भी कम करने की योजना बना रहे है, पर अभी कुछ क्लीयर नहीं है। पहले यह बताया गया था कि मस्क ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने के लिए ट्विटर के 75 परसेंट इम्प्लॉइज़ की छंटनी कर सकते हैं। हालांकि बाद में इसका खंडन (denied) किया गया।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.