UP Police’s reply Elon Musk : Twitter को टेकओवर करने के बाद से, ही Elon Musk हमेशा चर्चा में रह रहे हैं। बड़े पैमाने पर छंटनी, संगठनात्मक ढांचे (organizational structure) में बड़े बदलाव और अपने ट्वीट्स के चलते हमेशा ट्रेंड में बने रहने वाले बिलेनियर एलॉन मस्क का एक और ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। आलम ये है कि एलॉन मस्क की एक ट्वीट का अब उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने जवाब दिया है, ये कहने की तो जरुरत नहीं कि यूपी पुलिस के कमेंट करते ही ये कितनी तेज वायरल हो गया होगा।
UP Police’s reply Elon Musk
एलॉन मस्क ने अपने एक विचार को ट्वीटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा – ‘Wait, If I Tweet, does that count as work?‘ । इस ट्वीट ने यूपी पुलिस का ध्यान खींचा और उन्होंने इसका करारा जवाब दिया और लिखा – ‘Wait, if @uppolice solves your problems over a Tweet, does that count as work?’ ।
‘देख रहा है बिनोद’
यूपी पुलिस की ये पोस्ट 13k से अधिक Likes और नेटिज़न्स की एक टन रिएक्शन्स के साथ वायरल हो गई। एक यूजर ने लिखा – ‘देख रहा है बिनोद, उत्तर प्रदेश पुलिस अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने लगी है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया – ‘Services of UP Police is now beyond limits’ .
बता दें, हाल ही में एलॉन मस्क ने अनाउंसमेंट किया है कि- ट्वीटर अकाउंट पर मिलने वाले ऑथराइज्ड Ticks अलग-अलग कलर्स में होंगे। Twitter Organization, सरकारों और ट्विटर ब्लू ग्राहकों को मैन्युअल रूप से अलग-अलग ब्लू, ग्रे और गोल्ड चेक मार्क अलॉट करेगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.