UP Police Retirement : उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने को प्रोसस शुरु कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने नाकारा अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता (UP Police Retirement) दिखाने की तैयारी कर ली है।
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने सभी शाखाओंसे 30 मार्च 2023 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के सेवा अभिलेखों की जांच कर उनके बारे में 30 नवंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी स्क्रीनिंग के बाद लापरवाह और अकर्मण्य पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर (UP Police Retirement) सेवा से बाहर किया जा चुका है।
चेक होंगे ट्रैक रिकॉर्ड
UP Police Retirement
अब जल्द ही फिर नाकार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। कार्रवाई से पहले पुलिसकर्मियों की जांच की जाएगी। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी पुलिस महानिरीक्षक (रेंज), अपर पुलिस महानिदेशक (जोन) और सभी सात पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस के सभी विभागों को आदेश भेजा गया है कि 30 नवंबर तक सभी अधिकारी 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति के पात्र पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे।
चेक की जाएगी पुलिसकर्मियों की ACR
पीएसी में ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं। पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग में उनकी ACR यानी (एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट) देखी जाएगी। इसमें 50 वर्ष से अधिक वाले पुलिसकर्मियों के काम का मूल्यांकन, कार्यक्षमता, योग्यता, कैरेक्टर और व्यवहार की जानकारी होती है, इसी के आधार पर फैसला लिया जाता है कि इन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी या नहीं।
Also Read – ठीक होने के लिए 7 करोड़ की ट्रेडमिल पर दौड़ रहे ऋषभ पंत ! पर इसमें ऐसा क्या खास है ?
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.