UP Police Leave Application : सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले के लीव एप्लीकेशन यानी छुट्टी के लिए दी हुई प्रार्थना पत्र काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रहे लेटर में पुलिस वाले ने अपने सीनियर से होली पर 10 दिनों की छुट्टी मांगी है। मामला UP के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ का है। छुट्टी मांगी है इसलिए चिट्ठी वायरल नहीं हो रही पर लेटर में साहब ने जो हिसाब से अपने दुखों और दर्द को बयान कर के छुट्टी मांगी है इसलिए वायरल हो रही है।
Twitter पर वायरल हुआ लीव एप्लिकेशन (UP Police Leave Application) पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने अपने सीनियर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा को लिखा है। अशोक कुमार फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में तैनात हैं। इंस्पेक्टर ने लेटर में बताया कि पत्नी शादी होने के बाद से 22 सालों से अपने मायके नहीं जा सकी है। इस वजह से काफी नाराज़ हैं। इस बार होली पर अपने मायके जाने की जिद पर है। इंस्पेक्टर ने पत्नी को होली पर मायके लेकर जाने के लिए 10 दिनों की छुट्टी मांगी।
इंस्पेक्टर साहब को छुट्टी मिली की नहीं ?
अब पुलिसकर्मी की समस्या को समझते हुए एसपी साहब ने दस की तो नहीं, पर 5 दिन की छुट्टी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को दे दी है। इंस्पेक्टर का ये अनोखा एप्लिकेशन (UP Police Leave Application) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लेटर को शेयर करते हुए लिखा – फतेहगढ़…होली पर छुट्टी जब इतनी महत्वपूर्ण हो तो कोई कैसे मना कर सकता है।
इंस्पेक्ट का लीव एप्लिकेशन…
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि शादी के 22 वर्ष में प्रार्थी की पत्नी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है जिस कारण से वह, पार्थी से बेहद नाराज चल रही है, और होली के अवसर पर अपने मायके जाने एवं प्रार्थी को ले चलने की जिद कर रही है, जिस हेतु प्रार्थी को अवकाश की महती आवश्यकता है।
अतः श्रीमान से विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी की उपरोक्त समस्या पर सहानुभूतिपर्वक विचार करते हुए प्रार्थी को दिनांक 04.03.2023 से 10 दिन आकस्मिक अवकाश देने की कृपा करें।…..श्रीमान की महान दया होगी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.